अंकित गुप्ता को छोड़ तुषार कपूर संग शादी के मंडप में बैठीं प्रियंका चाहर चौधरी, फैंस बोले- 'ये क्या हो रहा है'

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. अभी हाल ही में इन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं. हालांकि, इनके साथ दुल्हे के रूप में लोग अंकिता गुप्ता को देखना चाह रहे थे लेकिन तुषार कपूर को देख फैंस थोड़े से हैरान हैं.

India Daily Live
 

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस 16 में दिखाई दी थी और शो में इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें बनी थी. एक्ट्रेस अंकिता गुप्ता को डेट कर रही हैं, वो बात अलग है कि प्रियंका ने इस बात को कभी माना नहीं लेकिन दोनों की नजदीकियां साफ दिखाई देती है. अब इस बीच एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी के साथ तुषार कपूर दिखाई दे रहे हैं.

फोटो में प्रियंका और तुषार दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं. फोटो को देखने के बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या इन दोनों ने शादी कर ली. तो चलिए जानते है कि इस फोटो की क्या है सच्चाई?

प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वह दुल्हन के लिबाज में मंडप पर तुषार कपूर संग बैठी दिखाई दे रही है. इस फोटो में दोनों के गले में वरमाला भी है. तुषार और प्रियंका को ब्राइडल आउटफिट में देखकर फैंस चौंक रहे हैं. हालांकि, अगर आप प्रियंका का कैप्शन देखें तो उसमें साफ हो गया है कि एक्ट्रेस ने कोई शादी नहीं की है बल्कि ये उनकी आने वाली वेब सीरीज का हिस्सा है.