जानिए अशोक पाठक कैसे बना पंचायत का 'बिनोद', पहली बार खोला राज!
पंचायत का तीसरा सीजन आ चुका है, इसमें बिनोद का रोल अदा करने वाले अशोक पाठक ने अपनी जर्नी बताई कि कैसे अभिनेता को ये रोल मिला.
Panchayat Season 3: पंचायत का तीसरा सीजन जब से रिलीज हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं. वैसे तो इसके तीनों ही सीजन शानदार रहे हैं. तीसरे सीजन के हर कैरेक्टर को लोगों को प्यार मिला लेकिन बिनोद ने पूरे सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई. अब आज हम आपको बताते हैं कि कैसे सोशल मीडिया पर छाने वाले बिनोद उर्फ अशोक पाठक को पंचायत 3 में जगह मिली.
एक्टर ने बताया कि इससे पहले ये बिनोद का रोल नहीं अदा करने चाहते थे इसलिए ये किसी और को इस रोल के ऑडिशन के लिए भेज रहे थे लेकिन डायरेक्टर को पसंद नहीं आ रहा था. फिर इन्होंने दिया और ये सेलेक्ट हो गए. अशोक पाठक ने सिर्फ इस फिल्म में नहीं बल्कि कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं अशोक पाठक कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी गए थे जहां पर इनके लिए 10 मिनट तक लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई.