रकुल प्रीत सिंह के भाई के पास से 199 ग्राम कोकेन हुआ बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमन प्रीत के पास से 199 ग्राम कोकेन बरामद हुआ जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई. अमन प्रीत सिंह के अलावा, भी 4 लोगों का नाम शामिल है जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनका नाम इसमें शामिल है.

auth-image
India Daily Live
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमन प्रीत की गिरफ्तारी ड्रग्स केस के मामले में हुई है. Rakul Preet Singh के भाई के साथ-साथ चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स विभाग को इनके पास से 199 ग्राम कोकेन मिला है जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है. कहा जा रहा है कियह कोकेन बिक्री के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा था.

राजेंद्र नगर जोन के साइबराबाद पुलिस के डीसीपी श्रीनिवास ने बताया कि एक फ्लैट पर छापेमारी के दौरान कोकेन बरामद किया गया और इसके बाद 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई जिसमें रकुल प्रीत के भाई का भी नाम शामिल है. अमन प्रीत सिंह के अलावा, अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, माधुशन और निखिल धवन का नाम शामिल है. इनके पास 199 ग्राम कोकीन, 2 टू व्हीलर्स, 2 पासपोर्ट और 10 सेलफोन पाए गए.

India Daily