27 साल पहले हिंदी सिनेमा पर एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसको देखकर हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना दो गुनी हो गई थी. इस फिल्म का नाम बॉर्डर है जिसमें सनी देओल लीड रोल में थे. अभिनेता की इस फिल्म का अब सीक्वल आने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर कई अपडेट सामने आए हैं. इस फिल्म में कई नए कास्ट भी आए है जिसमें एक नाम की काफी चर्चा हो रही हैं तो चलिए जानते हैं कि वो शख्स कौन है.
फिल्म में सनी देओल के अलावा, आयुष्मान खुराना की भी एंट्री हुई है लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. जी हां, फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल, आयुष्मान खुराना के बाद अब वरुण धवन का भी नाम शामिल है. वरुण धवन को अभी स्त्री-2 में देखा गया था और अब स्त्री के बाद बॉर्डर -2 में दिखने वाले हैं. इस खबर को सुनने के बाद वरुण धवन के फैंस काफी ज्यादा एक्साइॉटेड हैं.