menu-icon
India Daily

मध्यप्रदेश का यह नवग्रह मंदिर है खास, यहां खुद न्यायाधीश पूरी करते हैं भक्तों की मुराद

Navgrah Temple: मध्यप्रदेश के भोपाल के नेहरू नगर में स्थित नवग्रह मंदिर महिमा निराली है. यहां स्वयं न्याय के देवता न्यायाधीश भगवान शनि स्वंय हर भक्त की मुराद पूरी करते हैं. यह मंदिर 50 साल से ज्यादा पुराना है. इस मंदिर का जीर्णोद्वार भी हुआ है. यहां पर भगवान शनिदेव की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थित है.

auth-image
India Daily Live

Navgrah Temple: मध्यप्रदेश के भोपाल के नेहरू नगर में स्थित नवग्रह मंदिर महिमा निराली है. यहां स्वयं न्याय के देवता न्यायाधीश भगवान शनि स्वंय हर भक्त की मुराद पूरी करते हैं. यह मंदिर 50 साल से ज्यादा पुराना है. इस मंदिर का जीर्णोद्वार भी हुआ है. यहां पर भगवान शनिदेव की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थित है. 

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार व्यक्ति के जीवन में घटने वाली हर एक घटना ग्रहों की चाल पर ही निर्भर करती है. ग्रहों की चाल के माध्यम से ज्योतिष के जानकार भी किसी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताते हैं. वहीं, शनिदेव आपको आपके कर्मों का फल देता हैं. इस मंदिर में दर्शन मात्र से से सभी मुरादें पूरी होती हैं. यहां पर 12 ज्योतिर्लिंग भी स्थापित किए जा रहे हैं. इसमें कैलाश पर्वत भी बनाया गया है. 

इस मंदिर में नेता, अभिनेता और अधिकारी शनि देव के सामने शीश नवाने आते हैं. यह पर 121 कुंडीय महायज्ञ चल रहा है. इस मंदिर में नवग्रहों की प्रतिमाएं भी मिलेंगी. यहां पर पूजा करने से सभी ग्रहों का शुभ प्रभाव मिलने लगता है. 

Topics

    Famous Temples