आपके जन्म की तारीख बताती है कितने सफल होंगे आप, समझिए कैसे

Numerology Of Number 8: अंक ज्योतिष की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जान सकते हैं. वहीं, अंक ज्योतिष की मदद से किसी व्यक्ति के विभिन्न पक्षों और विचारधारा को बताया जा सकता है.

India Daily Live

Numerology: अंक ज्योतिष को ज्योतिष शास्त्र में बेहद खास महत्व माना जाता है. सभी ग्रहों का अपना एक महत्वपूर्ण अंक होता है. इस वजह से सभी ग्रहों के लिए एक अंक दिया गया है. इसकी मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जान सकते हैं. वहीं, अंक ज्योतिष की मदद से किसी व्यक्ति के विभिन्न पक्षों और विचारधारा को बताया जा सकता है. ऐसे ही कुछ इस वीडियो में वास्तु गुरु मान्या ने बताया है. इस वीडियो में नंबर के पीछे छिपे सीक्रेट के बारे में बताया है.

अगर आपकी जन्म तारीख 8, 17, 26 है या फिर बर्थ डेट, मंथ और बर्थ ईयर को जोड़कर 8 अंक बनता है तो यह जानकारी आपके लिए है. उन्होंने बताया है कि लोगों को अपने कर्मों के हिसाब से फल मिलता है. आर आप मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं हासिल कर पा रहे है तो वीडियो में दी गई जानकारी को जरूर ध्यान दें. कभी भी अपने काम से हार न माने और पूरी लगन से काम करें. इसके साथ अपने ईगो को बीच में न लाएं. कभी भी किसी को कम न समझे.