बहुत खतरनाक मोड़ पर खड़ी है दुनिया, इजरायल-हमास युद्ध से तबाह हो सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था- वर्ल्ड बैंक
7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसकर महिलाओं और बच्चों समेत 1400 लोगों की हत्या कर दी थी, जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अब तक 5000 फिलिस्तीनों को मौत के घाट उतार दिया है.
Israel-Hamas war: वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने 24 अक्टूबर को कहा कि इजरायल-हमास युद्ध दुनिया की अर्थव्यवस्था और इसके विकास के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. सऊदी अरब में एक इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बंगा ने कहा कि दुनिया बहुत ही खतरनाक मोड़ पर खड़ी है.
बंगा ने कहा कि दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है. इजरायल और गाजा से भी जियोपॉलिटिक्स पर असर पड़ा है और जब जिन के अंत में आप इन सब को एकसाथ रखते हैं तो मुझे लगता है कि इसका दुनिया की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा.
'जियो पॉलिटिकल टेंशन वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा'
अजय बंगा ने कहा कि इस तरह की चीजों से आर्थिक जोखिम तेजी से बढ़ते हैं तो इसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
शेयर बाजारों में भारी गिरावट
रूस-यूक्रेन के बाद अब इजरायल-हमास के बीच शुरू हुई जंग से दुनियाभर के शेयरबाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इजरायल-हमास युद्ध से पहले भारत का शेयर बाजार (सेंसेक्स) 65,996 अंक पर था जो अब 1,425 (2.15%) अंक गिरकर 64,571 पर आ गया है. अमेरिकी बाजार में भी 2% की गिरावट देखी गई है.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसकर महिलाओं और बच्चों समेत 1400 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके अलावा हमास ने 222 लोगों को बंधक भी बना रखा है. वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब कन्फर्म टिकट भी नहीं होगा वेस्ट, बस करना होगा ये काम