नई दिल्ली. Wedding Finger Facts: अंगूठी जिसे अंग्रेजी में रिंग कहा जाता है. इसकी एक अलग ही पहचान होती है. अंगूठी पहनने का शौक बहुत लोगों को होता है. आपने कई लोगों को इसे पहने देखा होगा. शादी होने के बाद विवाहित जोड़ा अंगूठी जरूरी पहनता है. शादी के पहले जो अंगूठी रस्म (जिसे सगाई कहते है) होती है उस दौरान होने दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को दूसरे नंबर की अंगुली में अंगूठी पहनाते हैं. इस अंगुली को अनामिका कहा जाता है. और शादी के बाद भी विवाहित हमेशा इसी अंगुली में रिंग पहने हुए देखे जाते हैं. क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है. चलिए आज आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.
यह भी पढ़ें- अब बिना नंबर सेव किए Whatsapp पर मैसेज भेज सकेंगे आप
कहा जाता है कि दूसरे नंबर की फिंगर में अंगूठी पहनने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. शादी से पहले अंगूठी पहनाने की संस्कृति वर्षों पुरानी है. इससे जुड़ी की प्रकार की कहानियां प्रचलित है.
क्या है कहानी?
एक ओर से बाएं हाथ की दूसरे नंबर तो दूसरी ओर से चौथे नंबर की अंगुली पर अंगूठी पहनने को लेकर कहा जाता है कि इस अंगुली का संबंध सीधा दिल से है. एक नश जो आपके दिल और इस अंगुली को जोड़ती है. इसीलिए इसे भावनाओं का केन्द्र माना जाता है. अब ये कहानी कितनी सच है कितनी नहीं इस बात की पुष्टि तो हम नहीं कर सकते हैं. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर डॉक्टर्स का क्या कहना है वो हम आपको बताते हैं.
डॉक्टर्स का क्या कहना है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसी कोई नश नही है जो अंगुली को सीधा हमारे हार्ट से कनेक्ट करे. इसलिए ये कहना गलत होगा कि ये अंगुली सीधा दिल से जुड़ी है. दिल से निकलने वाली नशें पहले गर्दन फिर दिमाग और उसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों में जाती है.
अनेक देशों में प्रचलित है अलग-अलग कहानी
सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में लेकर अनामिका अंगुली में पहने जाने वाली अंगूठी को लेकर अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं.
चाइना: चाइना में इसे लेकर कहा जाता है कि अनामिका अंगुली का संबंध आपके प्रेमी या जीवनसाथी से होता है. इसीलिए अंगूठी इसी में पहनाई जाती है. इसका अर्थ होता है कि सुख और दुख में आपका साथी आपके साथ रहेगा.
रोम: रोम में अनामिका को लेकर जाता है कि एक नस होती है जो दिल से इस अंगुली से जुड़ी होती है. इससे प्यार बढ़ता है. रोमनवासियों का मानना है कि अनामिका उंगली में रिंग पहनाने से वह पार्टनर के साथ दिल से जुड़ जाता है.
अमेरिका: अमेरिका में इसे लेकरा माना जाता है कि बीच वाली अंगुली का इस्तेमाल ज्यादा होती है, जिससे उसके घायल होने का खतरा ज्यादा रहता है. इसीलिए अनामिका अंगुली में रिंग पहनी जाती है.
यह भी पढ़ें- चुटकियों में पकड़ा जाएगा चोर, आसानी से मिल जाएगा खोया हुआ फोन, बड़े काम का है गूगल का ये फीचर