Lok Sabha Elections 2024

Top Stocks for Today: इन स्टॉक्स में पर रखें नजर, चमकेगा पोर्टफोलियो...कमाई का है मौका

Top Stocks for Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी के संकेत हैं और कमाई के भी मौके बन रहे हैं. कुछ शेयर सेंटीमेंट्स निवोशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

Amit Mishra
LIVETV

Top Stocks for Today: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर आर्थिक मोर्चे पर भी देखने के मिल रहा है. बात 9 अक्टूबर की करें तो भारतीय शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली. सेंसक्स जहां 484 अंक टूटकर बंद हुआ वहीं निफ्टी लुढ़ककर 19,500 के पास आ गया. इस भारी गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ का घाटा हुआ. ये तो कल की बात थी लेकिन आज की बात करें तो मार्केट में मंगलवार को तेजी के संकेत हैं और कमाई के भी मौके बन रहे हैं.

इन स्टॉक्स पर नजर

मंगलवार के कारोबार की बात करें तो कुछ शेयर सेंटीमेंट्स निवोशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. इनमें Phoenix Mills, TVS Motor, Cholamandalam Investment, Metropolis, Tata Consumer Products, Escorts, ICICI Bank, SCI, IDFC First Bank, KPI Green energy, Tata Steel, CONCOR, SBI Cards, GR Infra, Muthoot Finance, APL Apollo Tubes, Mazagon Dock, Genus Power, और HAL शामिल हैं.


 

एशियाई बाजारों में तेजी

एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी आज तेजी नजर आ रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ताइवान के बाजार आज बंद हैं. हैंग सैंग और शंघाई कम्पोजिट से भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से तेल के दाम में बढ़ोतरी, जानें क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें