भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर बना यह देश, चीन से घटा व्यापार

2023 की पहली छमाही में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 3.56% घटकर 58.11 अरब डॉलर रह गया.

Sagar Bhardwaj
LIVETV

Business News: वैश्विक आर्थिक असंतुलन और घटते आयात-निर्यात के बावजूद अमेरिका चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर बनकर उभरा है.

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर 2023 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 11.3% घटकर 59.67 अरब डॉलर रह गया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 67.28 अरब डॉलर था.

अप्रैल-सितंबर 2023 में भारत का अमेरिका के लिए निर्यात घटकर 38.28 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 41.49 अरब डॉलर था. अमेरिका का इंपोर्ट भी घटकर 21.30 अरब डॉलर रह गया जो पिछले साल की समान अवधि में 25.79 अरब डॉलर था.

भारत और चीन के बीच भी घटा व्यापार

इसी तरह पहली छमाही में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार भी 3.56% घटकर 58.11 अरब डॉलर रह गया. वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में चीन का एक्सपोर्ट घटकर 7.74 अरब डॉलर रह गया जो एक साल पहले समान अवधि में 7.84 अरब डॉलर था. चीन से आयात भी घटकर 50.47 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 52.42 अरब डॉलर था.

आने वाले सालों में भारत-अमेरिका के बीच बढ़ेगा व्यापार

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक मांग में कमजोरी के कारण भारत और अमेरिका के बीच आयात-निर्यात में गिरावट आ रही है, लेकिन जल्द ही इसमें ग्रोथ देखने को मिलेगी. आने वाले सालों में भारत का अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने का रुझान जारी रहेगा, क्योंकि दोनों देश अपने आर्थिक रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: दशहरे से पहले कहां पहुंची सोने की कीमत? जानें क्या है ताजा भाव