share--v1

PARINEETI RAGHAV WEDDING: 'जल महल' में 7 फेरे लेंगे परिणीति-राघव चड्ढा, जानें क्या है इस महल की खासियत, क्या रहा है इसका इतिहास

Taj Lake Palace: 24 सितंबर कोराघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा उदयपुर स्थिति लेक पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस होटल को जल महल के नाम से भी जाना जाता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 20 September 2023, 07:53 PM IST
फॉलो करें:

Raghav Chadha Wedding: आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 24 सितंबर को दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे. इनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में स्थिति एक आलीशान होटल में होगी. राघव चड्ढा लीला पैलेस होटल में ठहरे हुए हैं. वहीं, परिणीति ताज लेक पैलेस होटल में रुकी हैं. राघव अपने होटल से बारात लेकर 'जल महल' के नाम से मशहूर 'ताज लेक पैलेस' (Taj Lake Palace) जाएंगे. आज हम आपको इस महल का इतिहास बताएंगे.


क्या है ताज लेक पैलेस का इतिहास?

राजस्थान के उदयपुर में स्थिति ताज लेक पैलेस होटल बनने से पहले महल था. ये जल महल के नाम से मशहूर है. इसका निर्माण 1746 ई. में महाराजा जगत सिंह द्वितीय ने करवाया था. प्राकृतिक रूप से यह महल बहुत ही सुंदर है. इसके चारो तरफ हरियाली है. इस होटल में ठहरने वाले यात्रियों के रुकने का एक अनोखा अनुभव होता है.

कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

उदयपुर के ताज लेक पैलेस होटल (Taj Lake Palace) में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. धड़क, ये जवानी है दीवानी, मिर्जिया और गोलियों की रासलीला राम-लीला जैसी फिल्मों के दृश्य इसी महल में फिल्माए गए हैं.


उदयपुर की शान है Taj Lake Palace

ताज लेक पैलेस होटल उदयपुर के पांच सितारा होटलों में से एक है. इसमें 65 कमरे हैं. यहां आपको कई प्रकार के व्यंजन मिलते हैं. यहां की हर चीज आपको खूबसूरत लगेगी. खाने-पीने से लेकर यहां रहने तक... हर एक चीज आपको पसंद आएगी. इसके अगल बगल पानी है. ऐसे में लगता है कि ये होटल सुंदर झील के बीच में खड़ा है. 

यह भी पढे़ं-  Parineeti Raghav Wedding: जानिए कमाई के मामले में राघव और परिणीति में कौन किस पर है भारी