लॉन्च के कुछ महीने बाद Nothing Phone 2 की कीमत में हुई बंपर कटौती, 5 हजार रुपये कम में खरीदने का मौका

अगर आप नथिंग फोन 2 को खरीदने का प्लान कर रहे थे और कीमत बहुत ज्यादा लग रही थी तो आपके लिए खुशखबरी है। इस फोन की कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है।

Imran Khan claims

Nothing Phone 2 को भारत में 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन लॉन्च होने के 6 महीनों में ही इसकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। यह फोन स्नैपड्रैग 8 जेन 1 प्रोसेसर और यूनीक ग्लिफ इंटरफेस से लैस है। इसमें 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब इस फोन को कितने रुपये में खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं। 

Nothing Phone 2 की नई कीमत: 
इस फोन की कीमत लॉन्च के समय 44,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत में 5,000 रुपये की कमी देखने को मिली है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को अब 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बाकी के वेरिएंट्स की भी कीमत कम हो गई है। 

12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 49,999 रुपये थी लेकिन अब यह 44,999 रुपये हो गई है। वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Nothing Phone 2 के फीचर्स: 
यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित नथिंग ओएस 2.0 दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 12 जीबी तक रैम दी गई है और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। Nothing Phone 2 में ग्लिफ इंटरफेस दिया गया है। इसमें एलईडी स्ट्रीप्स भी दी गई हैं। 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा भी 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

India Daily