EPFO ने दी बड़ी राहत! अब पोर्टल से डाउनलोड हो सकेगा 'K' डॉक्यूमेंट, यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म
पहले एनेक्शर K केवल अनुरोध पर ही उपलब्ध होता था और पीएफ कार्यालयों के बीच इसका आदान-प्रदान होता था, जिससे अक्सर धन हस्तांतरण में देरी होती थी. अब, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इसे सीधे ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है.
EPFO offers major relief: कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ) प्रणाली में एनेक्शर के डॉक्यूमेंट K एक महत्वपूर्ण स्थानांतरण प्रमाणपत्र है. इसमें सदस्यों का विवरण, नौकरी का इतिहास, ब्याज सहित पीएफ शेष, और ज्वाइनिंग व एग्ज़िट तिथियां दर्ज होती हैं. यह दस्तावेज यह सुनिश्चित करता है कि कर्मचारियों के नौकरी बदलने पर पीएफ संचय और पेंशन सेवा का सही तरीके से स्थानांतरण हो.
पहले, एनेक्शर K केवल अनुरोध पर ही उपलब्ध होता था और पीएफ कार्यालयों के बीच इसका आदान-प्रदान होता था, जिससे अक्सर धन हस्तांतरण में देरी होती थी. अब, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इसे सीधे ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है. केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा घोषित इस सुधार से तेज़ और अधिक पारदर्शी हस्तांतरण का वादा किया गया है .
अब आप सीधे ईपीएफ मेंबर पोर्टल (EPFO Member Portal) से Annexure K डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड होगा K डॉक्यूमेंट?
- EPFO मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें
- 2ऑनलाइन सर्विसेज (Online Services) पर क्लिक करें
- ट्रैक क्लेम स्टेटस (Track Claim Status) में जाकर Annexure K डाउनलोड करें
आपको फायदा कैसे होगा?
- PF ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया अब ट्रांसपेरेंट होगी.
- आप खुद चेक कर पाएंगे कि आपका बैलेंस और सर्विस पीरियड सही से ट्रांसफर हुआ या नहीं.
- भविष्य के लिए डिजिटल रिकॉर्ड बनेगा, जिससे EPS बेनिफिट निकालना आसान होगा.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 'पासबुक लाइट' भी लॉन्च किया है. इस नई सुविधा से कर्मचारी अलग पासबुक पोर्टल पर जाए बिना, सीधे सदस्य पोर्टल पर ही अंशदान, निकासी और शेष राशि का संक्षिप्त रिकॉर्ड देख सकेंगे. सदस्य अभी भी ग्राफिकल दृश्यों सहित विस्तृत विवरण के लिए मौजूदा पासबुक पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं.
और पढ़ें
- GST New Structure: नवरात्रि पर गिफ्ट, 22 सितंबर से जीएसटी दरों में होगा बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा?
- 80% लोगों के पास नहीं जीवन बीमा, अगर आप भी उस जमात में है शामिल तो सबसे सही मौका, आखिर क्यों जान लीजिए?
- H-1B वीजा पर मचा घमासान, क्या है ये और कौन कर सकता है अप्लाई? जानिए पूरी प्रक्रिया