menu-icon
India Daily

Elon Musk ने लॉन्च किया AI टूल Grok, जानें ChatGPT से कैसे है अलग, कौन है ज्यादा तेज

Elon Musk launches AI tool Grok: एलन मस्क ने अपने एआई Grok को लॉन्च कर दिया है. अब एआई की दुनिया में एक और टूल की एंट्री के बाद मार्केट में कंपटीशन बढ़ गया है.

Gyanendra Tiwari
Elon Musk ने लॉन्च किया AI टूल Grok, जानें ChatGPT से कैसे है अलग, कौन है ज्यादा तेज

Elon Musk launches AI tool Grok:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने AI टूल को लॉन्च कर दिया है. टेक यूजर्स को इसका बेसब्री से इतंजार था. इसकी जानकारी खुद मस्क ने ट्वीट कर दी है. अब मार्केट में इस नए एआई टूल की एंट्री होने के बाद इसकी तुलना चैटजीपीटी से होने लगी है.

एलन मस्क का Grok गूगल के बार्ड और ओपन एआई के ChatGPt की ही तरह काम करता है. लेकिन ये रियल टाइम डाटा पर काम करता है. इस लिए इसकी चर्चा हो रही है. आइए दोनों में क्या डिफरेंस है जानने  की कोशिश करते हैं.

 

डाटा

डाटा से शुरुआत करते हैं कौन किस तरह से और कब के डाटा पर काम करता है. पहले चैटजीपीट की बात करते हैं. ChatGpt को बहुत ही लार्ज डाटा पर ट्रेन किया गया है. इसका मतलब है इस एआई टूल को कंपनी वेब टेक्सट, विकिपीडिया और इंटरनेट पर मुहैया जानकारी देकर तैयार किया है. वहीं एलन मस्क के Grok को रियल टाइम की जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. इसे तैयार करने में 2 महीने का समय लगा है.

मालिक

Grok के मालिक एलन मस्क हैं. इसे मस्क की एआई वेंचर xAI ने बनाया है. वहीं, ChatGPT को OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है.

 

किसके लिए कितना पैसा

चैटजीपीटी के 2  वर्जन है. एक बेसिक जो कि पूरी तरह से फ्री है. और दूसरा है प्रीमियम. ये पेड वर्जन है. इसके लिए आपको हर महीने 20 डॉलर खर्च करने पड़ेगा. दूसरी ओर एक्स अपने के एआई Grok के लिए 16 डॉलर प्रति माह खर्च करना पड़ेगा.

मार्केट में किसके लिए है उपलब्ध

चैटजीपीटी को नवंबर 2022 में आम पब्लिक के लिए लॉन्च किया गया था. वहीं, एक्स के Grok को 4 नवंबर 2023 को एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. Grok को रियल टाइम के डाटा को रीड करने के हिसाब से बनाया गया है. यानी अगर आप कुछ ऐसी जानकारी सर्च करेंगे जो आज ही घटित हुई है तो शायद ये एआई आपको उसके बारे में जानकारी दे दें लेकिन चैटजीपीट के पास 2022 तक की ही जानकारी है. कंपनी इसे अपग्रेड भी कर रही है. 

यह भी पढ़ें-  गूगल के ये फीचर जान ठनक जाएगा आपका माथा, कहेंगे- ... ऐसा भी होता है क्या!