menu-icon
India Daily

Diwali 2025 Bank Holidays: 20 या 21 अक्टूबर, बैंकों में कब रहेगी दिवाली की छुट्टी?

Diwali 2025 Bank Holidays: दिवाली पर्व को लेकर जारी तमाम तरह की तैयारियों के बीच जो सबसे बड़ा सवाल है, वो ये कि दिवाली पर बैंक की छुट्टी 20 अक्टूबर को है या 21 अक्टूबर को ?

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Diwali Bank Holiday 2025
Courtesy: Gemini AI

Diwali 2025 Bank Holidays: देश भर में दिवाली पर्व को लेकर बाजारें सज चुकी है, खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है और लोग साफ़-सफाई के काम में जुट गए हैं. हालांकि काफी लोग अभी भी इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि दिवाली 20 अक्टूबर को है या 21 अक्टूबर को. हालांकि, इन सबके बीच जो सबसे बड़ा सवाल है, वो ये कि दिवाली पर बैंक की छुट्टी 20 अक्टूबर को है या 21 अक्टूबर को. आइये दिवाली पर बैंकों की छुट्टी से जुड़ा आपका ये भ्रम दूर करते हैं. 

दरअसल, दिवाली 20 अक्टूबर को है या 21 अक्टूबर को? इस बात को लेकर लोग भ्रमित हैं. कई जगहों पर लोग 20 अक्टूबर को दिवाली मनाएंगे, जबकि कई जगहों पर 21 अक्टूबर को भी दिवाली मनाई जाएगी. ऐसे में बाणों की छुट्टी कब रहेगी? लोगों में इस बात को लेकर भी कन्फ्यूजन है. ऐसे में अगर आपको बैंक के काम से बाहर निकलना है, तो पहले आपको छुट्टियों से जुड़ा ये भ्रम दूर कर लेना चाहिए. बता दें कि RBI ने बैंकों की छुट्टियों से जुडी जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक 20 अक्टूबर को बंद रहेंगे. 

20 अक्टूबर से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े जरुरी काम

देश भर में 20 अक्टूबर को बैंकों में दिवाली की छुट्टी रहेगी. इसका मतलब ये है कि अगर आपको बैंकों से जुड़े जरुरी काम निपटाने हैं तो उसे 20 अक्टूबर से पहले ही निपटा लें. हालांकि कहीं-कहीं 21 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे. इंफाल, गंगटोक, जम्मू, नागपुर, पटना, बेलापुर, भुवनेश्वर, श्रीनगर और मुंबई में बैंक 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे. 

इन जगहों पर 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक

21 अक्टूबर के RBI ने कुछ राज्यों और शहरों में दिवाली और गोवर्धन पूजा के चलते बैंकों को छुट्टी दी है. इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्म, बेलापुर, भुवनेश्वर और श्रीनगर जैसे शहर और राज्य शामिल है. 21 अक्टूबर को इन राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे.