New CNG Price : दिल्ली-एनसीआर में सस्ती हुई सीएनजी, इतने रुपये कम हो गए दाम
New CNG Price : दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दामों में कमी कर दी गई. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेबाड़ी, करनाल और कैथल समेत कई क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी.
New CNG Price : देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भी सीएनजी के दामों में कटौती की गई है. दिल्ली समेत आसपास के शहरों में सीएनजी के दाम 2.5 रुपये सस्ते कर दिए गए हैं. ये नई दरें 7 मार्च की सुबह 6 बजे से लागू होंगी. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल के लोगों को लाभ मिलेगा.
ये हैं नई दरें
दिल्ली में सीएनजी अभी 74.09 रुपये किलो हो जाएगी, जबकि पहले यह 76.59 रुपये पर थी. ऐसे ही नोएडा में 81.20 रुपये की सीएनजी अब 78.70 रुपये में मिलेगी. इसके साथ ही गुरुग्राम में 82.62 रुपये की सीएनजी अब 80.12 रुपये में हो गई है. रेवाड़ी में 81.20 रुपये में मिलने वाली सीएनजी गैस अब 78.70 रुपये और करनाल में 81.93 रुपये वाली सीएनजी 80.43 रुपये प्रति किलो के दाम पर मिलेगी.