menu-icon
India Daily

देशभर में मंगलवार को बैंकों की हड़ताल; SBI, PNB, BoB ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट

पब्लिक सेक्टर बैंकों में मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित रह सकता है. यूनियनें पांच दिन के कार्य सप्ताह की मांग पर अड़ी हैं. लगातार तीन दिन शाखा सेवाएं बाधित हो सकती हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
देशभर में मंगलवार को बैंकों की हड़ताल; SBI, PNB, BoB ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मंगलवार को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहने की आशंका है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिन के कार्य सप्ताह की मांग को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इससे पहले सुलह की कोशिशें नाकाम रहीं. चूंकि रविवार और सोमवार को पहले से अवकाश है, ऐसे में ग्राहकों को लगातार तीसरे दिन बैंक शाखाओं में परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यह हड़ताल पांच दिन के कार्य सप्ताह को तुरंत लागू करने की मांग पर बुलाई है. 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इसके बाद यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. यूएफबीयू में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों की नौ यूनियनें शामिल हैं.

लगातार तीन दिन बैंकिंग सेवाओं पर असर

रविवार और सोमवार को पहले से बैंक बंद हैं. ऐसे में मंगलवार की हड़ताल से लगातार तीन दिन शाखा स्तर की सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं. नकद जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने की संभावना है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक इससे प्रभावित हो सकते हैं.

यूनियनों का क्या कहना है?

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि बातचीत के बावजूद मांगों पर सहमति नहीं बनी. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के महासचिव रूपम रॉय ने बताया कि मार्च 2024 में वेतन समझौते के दौरान आईबीए और यूनियनों के बीच सभी शनिवार छुट्टी रखने पर सहमति बनी थी. इसके बावजूद सरकार की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हुई.

ग्राहकों के खिलाफ नहीं आंदोलन

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि यह आंदोलन ग्राहकों के खिलाफ नहीं है. उनका कहना है कि संतुलित कार्य समय से बैंकिंग प्रणाली अधिक मानवीय और प्रभावी बनेगी. यूनियनों का दावा है कि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक रोज 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को भी तैयार हैं, जिससे कामकाज पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

हड़ताल का असर मुख्य रूप से शाखा सेवाओं पर पड़ेगा. निजी क्षेत्र के बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक पर इसका खास असर नहीं होगा. यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं सामान्य रूप से चलने की उम्मीद है. हालांकि कुछ इलाकों में एटीएम में नकदी की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है. एसबीआई ने भी संभावित असर की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है.