Asia Cup 2025

Watch: आसमान भी हुआ राम मय, एक सुर में सैकड़ों लोगों ने गाया 'राम आएंगे', Video Viral

Viral Video: रामलला की भक्ति में पूरी दुनिया राम मय हो गई है. इसको देखने के लिए कई तरह के प्रमाण सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें अयोध्या जा रही फ्लाइट में सभी लोग राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.

Imran Khan claims

Viral Video: रामलला की भक्ति में पूरी दुनिया राम मय हो गई है. इसको देखने के लिए कई तरह के प्रमाण सामने आ रहे हैं. देश-दुनिया के तमाम मेहमान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के पीएम मोदी मुख्य अतिथि है. जो पिछले 10 दिनों से देश के हर मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोग फ्लाइट में भी राम आएंगे के गीत गाते दिख रहे हैं.

राम की ध्वजा हर जगह लहरा रही है

भगवान राम की ध्वजा हर जगह लहरा रही है. लोगों के जुबान पर केवल राम से जुड़े हुए गीत ही सुनाई दे रहे हैं. साथ ही जयकारे भी सुनाई दे रहे है. इसी बीच फ्लाइट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में फ्लाइट में बैठे सैकड़ों लोग एक साथ ही 'राम आएंगे' को गाते नजर आ रहे हैं. ये ऐसा नजारा है जिसको देखकर हर कोई आनंदित हो रहा है. वैसे फ्लाइट में ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है.

पूरी फ्लाइट हुई राम मय

आम तौर पर फ्लाइट में लोग बहुत शांत तरीके से आते- जाते हैं  हालांकि कुछ दिनों से फ्लाइट से भी लोगों के लड़ने-झगड़ने का भी वीडियो सामने आ रहा है. इस बीच भगवान राम की भक्ति मय गीत लोगों को खूब भा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर भारत सरकार के प्लेटफॉर्म @mygovindia ने शेयर किया है. 
जिसमें लिखा है कि सचमुच हवा में जय श्री राम गूंजता है. अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में यात्री अपना उत्साह दिखाते हुए एक सुर में गाते हैं. यह वास्तव में एक उत्साहवर्धक अनुभव है, जो राम मंदिर, अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए माहौल तैयार कर रहा है. 

India Daily