IND Vs SA

YouTube Down: देशभर में डाउन हुआ YouTube, यूजर्स वीडियो और म्यूजिक नहीं कर पा रहे इस्तेमाल

YouTube Down: अमेरिका में हजारों लोगों को YouTube चलाने में अचानक दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स शिकायत की थी कि वो वीडियो नहीं चला पा रहे हैं.

Grok AI
Shilpa Srivastava

YouTube Down: अमेरिका में हजारों लोगों को YouTube चलाने में अचानक दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स शिकायत की थी कि वो वीडियो नहीं चला पा रहे हैं. वहीं, ऐप भी ठीकस से काम नहीं कर रही थी. न ही ऐप का ठीक से इस्तेमाल कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, 2,00,000 से ज्यादा यूजर्स ने YouTube से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की.

बता दें केवल YouTube ही नहीं, बल्कि लोगों को YouTube Music और YouTube TV में भी समस्याएं आ रही थीं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 4,800 यूजर्स को YouTube Music और लगभग 2,300 यूजर्स को YouTube TV से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

YouTube Downdetector

यूट्यूब पर आ रही है लोगों को दिक्कत:

यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग में 63% लोगों को, ऐप में 30% लोगों को और वेबसाइट पर 7% लोगों को दिक्कत आ रहा है. यूट्यूब ने इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि अगर आपको ऐप में कोई समस्या आ रही है, तो इसे आजमाएं. इसे डिलीट करके दोबारा इंस्टॉल करें, और बीच में अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करना न भूलें. उम्मीद है इससे आपकी समस्या ठीक हो जाएगी. अगर नहीं, तो हमें बताएं.

कहां हो रही थीं समस्याएं:

ज्यादातर आउटेज की रिपोर्ट अमेरिका के बड़े शहरों से आईं. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में सिएटल, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स, फीनिक्स, शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डी.सी. और डेट्रॉइट शामिल हैं. इन शहरों के लोगों ने कहा कि वे वीडियो लोड नहीं कर पा रहे थे या ऐप एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.