सिर्फ आप ही नहीं, हजारों यूजर्स का WhatsApp हुआ डाउन

WhatsApp Down: व्हाट्सएप में सोमवार को एक बार फिर व्यवधान उत्पन्न हो गया, जिससे यूजर्स को चैटिंग और स्टेटस पोस्ट करने में काफी परेशानी हुई.

Shilpa Srivastava

WhatsApp Down: व्हाट्सएप में सोमवार को एक बार फिर व्यवधान उत्पन्न हो गया, जिससे यूजर्स को चैटिंग और स्टेटस पोस्ट करने में काफी परेशानी हुई. आउटेज ट्रैकर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 51% लोगों को सर्वर कनेक्शन, 25% लोगों को वेबसाइट और 24% लोगों को एप में दिक्कत आ रही है. 

हमने भी ट्राई किया व्हाट्सऐप वेब को लॉगआउट करके लॉगइन करने का. डिवाइस को लिंक करने पर एक मैसेज आया, जिसमें एक पॉप-अप लिखा था- इस समय नए डिवाइस लिंक नहीं किए जा सकते. बाद में फिर से कोशिश करें. फिलहाल, यह आउटेज कितना गंभीर है, इसकी जानकारी नहीं है. 

क्या है डाउनडिटेक्टर?

डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है जो हर तरह की सर्विसेज में आने वाली समस्याओं और आउटेज को रियल टाइम ट्रैकिंग करती है. व्हाट्सएप के लिए, पोर्टल पर लगभग 400 रिपोर्ट थीं. व्हाट्सऐप के डाउन होते ही लोगों का तांता एक्स पर लग गया। लोग काफी फनी पोस्ट डाल रहे हैं.

इससे पहले भी हुई थी व्हाट्सऐप सर्विस ठप:

ये पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप ठप रहा है. जुलाई में भी सर्विस ठप रही है. पिछले जुलाई में ही, WhatsApp में ग्लोबल लेवल पर काफी समस्या आई थी, जिससे यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. इस दौरान हजारों यूजर्स ने ऐप पर मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. लोगों के मन में एक सवाल आता है कि आखिर सर्विसेज ठप कैसे हो जाती हैं. WhatsApp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वो ज्यादातर सर्वर डाउनटाइम के चलते होती है. डोमेन नेम सिस्टम (DNS) सर्वर में दिक्कत के चलते अक्सर सर्विसेज प्रभावित होती हैं.