WhatsApp CBI Scam: इस कॉल या मैसेज का भूलकर भी न दें जवाब, CBI ने खुद बताई सच्चाई

WhatsApp CBI Scam: एक नए स्कैम के लिए सीबीआई ने खुद लोगों को आगाह किया है. इसमें लोगों के पास कॉल या मैसेज आता है और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया जाता है. इस तरह के कॉल या मैसेज में लोगों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे लूटे जाते हैं. CBI ने इस लेकर X पर पोस्ट भी किया है. 

Canva
India Daily Live

WhatsApp CBI Scam: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन यानी CBI ने फ्रॉड एक्टिविटी में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जनता को सख्त चेतावनी दी है. इनका कहना है कि लोगों के पास CBI अधिकारियों का नाम लेकर कॉल जा रहा है और उनसे पैसे लूटे जा रहे हैं. ये क्रिमिनल्स एजेंसी के लोगों और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह के कॉल्स से लोग डर जाते हैं और मजबूरी में आकर पैसे दे देते हैं. 

CBI ने चेतावनी देते हुए X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है कि यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है. पोस्ट में लिखा है, "सीनियर सीबीआई अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करने वाले स्कैमर्स से सावधान रहें. सीबीआई निदेशक समेत सीबीआई अधिकारियों के सिग्नेचर वाले फेक डॉक्यूमेंट्स और फेक वारंट/समन से भी सावधान रहें. खासतौर से अगर ये इंटरनेट/ईमेल/व्हाट्सएप आदि पर आए." यहां देखें पोस्ट-

एक अन्य पोस्ट में CBI ने सूचित किया है कि स्कैमर्स लोगों से पैसा लूटने के लिए व्हाट्सएप के जरिए कॉल करते हैं. लोगों को विश्वास दिलाने के लिए डिस्प्ले पिक्चर भी असली अधिकारी की लगाते हैं. सीबीआई ने ऐसी घटनाओं में वृद्धि की सूचना दी है, जिसमें व्यक्तियों को एजेंसी से होने का दावा करते हुए फर्जी कॉल, ईमेल या मैसेज आ रहे हैं. 

ये स्कैमर्स अक्सर पीड़ितों को कानूनी कार्रवाई या गिरफ्तारी की धमकी देते हैं. अगर व्यक्ति पैसे देने से मना कर देता है तो उसे और डराया जाता है और कहा जाता है कि उसे जेल जाना पड़ सकता है. दबाव में आकर लोग पैसे देने पर मजबूर हो जाते हैं. CBI के नाम से आने वाले किसी भी मैसेज को तवज्जो देना खतरे से खाली नहीं होता है.