Whatsapp पर इस तरह एक साथ 100 लोगों को भेजे मैसेज, बिना ग्रुप बनाए होगा काम
WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए आप एक साथ 100 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
नई दिल्ली: नए साल पर कई दिनों तक विशेज का सिलसिला जारी रहता है. फोन का इनबॉक्स दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों की शुभकामनाओं से भरा रहता है. आपको भी उन सभी मैसेजेज के रिप्लाई करने होते हैं. हर किसी को अलग-अलग जवाब देना एक स्ट्रेस भरा काम होता है. ऐसे में इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपको व्हाट्सऐप के एक काम के फीचर के बारे में बता रहे हैं.
WhatsApp आमतौर पर एक बार में केवल 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट देता है. लेकिन एक ऐसा सीक्रेट फीचर है, जो एक साथ 100 लोगों को भी मैसेज भेजने की अनुमति देता है. इस फीचर का नाम है WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में.
क्या है WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट?
ब्रॉडकास्ट लिस्ट एक पावरफुल फीचर है, लेकिन कई बार लोग इसका इस्तेमाल करने में आलस कर जाते हैं. ये वन-वे कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है. यह लोगों को एड कर उन्हें एक साथ मैसेज भेजने की अनुमति देता है. आपको हर व्यक्ति को अलग से कॉपी पेस्ट कर मैसेज नहीं भेजना होगा. इससे आपका काफी समय भी बच जाता है. अहम बात यह है कि WhatsApp सिर्फ उन्हीं लोगों को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजता है जिनके पास आपका फोन नंबर उनके कॉन्टैक्ट्स में सेव है.
WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाएं:
-
सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा.
-
फिर स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर ताम तीन डॉट्स (मेनू) दिखाई देंगे, जिन पर टैप करना होगा.
-
इसके बाद न्यू ब्रॉडकास्ट पर टैप करें.
-
इसके बाद लिस्ट में स्क्रॉल करें और उन लोगों के नाम पर टैप करें, जिन्हें आप इसमें शामिल करना चाहते हैं.
-
जब लिस्ट तैयार हो जाए तो नीचे-राइट साइड में ग्रीन चेकमार्क आइकन पर टैप करें.
-
फिर ब्रॉडकास्ट लिस्ट के लिए एक चैट विंडो खुलेगी. बस अपना मैसेज उसमें लिख दें और सेंड कर दें. यह मैसेज किसी ग्रुप के तौर पर नहीं, बल्कि अलग-अलग भेजा जाएगा.
-
ग्रुप के बजाय क्यों किया जाता है इसका इस्तेमाल:
-
पहला कारण है प्राइवेसी. इस फीचर के जरिए किसी की भी प्राइवेसी खराब नहीं होती है. किसी को एक-दूसरे का मैसेज नहीं दिखता है.
-
दूसरा मैसेज उस व्यक्ति के साथ आपकी मौजूदा प्राइवेट चैट थ्रेड में आता है.
-
तीसरा कारण, ग्रुप में बहुत ज्यादा नोटिफिकेशन आती हैं, जिससे आप परेशान हो सकते हैं, आपको इसे नहीं झेलना होगा.