TRAI की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख फोन नंबर ब्लॉक, स्पैम और फ्रॉड कॉल्स पर लगाम

TRAI के मुताबिक, ये मोबाइल नंबर स्कैमर्स, फर्जी लोन ऑफर देने वाली कंपनियों, क्रिप्टो फ्रॉड करने वाले गिरोहों और अनधिकृत टेलीमार्केटिंग करने वाली एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने डिजिटल फ्रॉड और स्पैम कॉल्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पिछले एक साल में करीब 21 लाख मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया है. ये नंबर बड़े पैमाने पर फ्रॉड कॉल्स, फिशिंग मैसेज और अनचाहे प्रमोशनल कॉल्स करने में इस्तेमाल हो रहे थे. TRAI ने आम लोगों को भी सतर्क रहने और ऐसे नंबरों को सिर्फ ब्लॉक करने की बजाय रिपोर्ट करने की अपील की है.

TRAI के मुताबिक, ये मोबाइल नंबर स्कैमर्स, फर्जी लोन ऑफर देने वाली कंपनियों, क्रिप्टो फ्रॉड करने वाले गिरोहों और अनधिकृत टेलीमार्केटिंग करने वाली एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. कई बार ये नंबर आम लोगों के नाम पर लिए जाते हैं और बाद में फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे संदिग्ध नंबरों की पहचान की और उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया.

 स्पैम और फ्रॉड कॉल्स पर लगाम

TRAI ने आम मोबाइल यूजर्स से कहा है कि अगर आपको कोई संदिग्ध या स्पैम कॉल/मैसेज आता है तो उसे सिर्फ अपने फोन में ब्लॉक न करें, बल्कि उसे रिपोर्ट जरूर करें. रिपोर्ट करने से उस नंबर को पूरे नेटवर्क में ब्लॉक करने में मदद मिलती है और दूसरे लोग भी उस फ्रॉड से बच जाते हैं.

रिपोर्ट करने का सबसे आसान तरीका TRAI का अपना ऐप TRAI DND (Do Not Disturb) है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप में कुछ ही क्लिक में आप स्पैम कॉल या मैसेज की शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

स्पैम से कैसे बचें? TRAI के 5 अहम टिप्स

1. कोई भी अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें.  
2. OTP या बैंक डिटेल्स कभी फोन पर न बताएं.  
3. फर्जी लोन, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट या लॉटरी जीतने के मैसेज पर भरोसा न करें.  
4. DND सर्विस एक्टिव रखें और फिर भी स्पैम आए तो तुरंत रिपोर्ट करें.  
5. TRAI DND ऐप इंस्टॉल करके हर संदिग्ध कॉल/मैसेज को रिपोर्ट करें.

आगे भी जारी रहेगी सख्ती

TRAI ने साफ कहा है कि फ्रॉड और स्पैम के खिलाफ उसकी मुहिम लगातार जारी रहेगी. आने वाले दिनों में और ज्यादा नंबर ब्लॉक किए जा सकते हैं. साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि नए कनेक्शन जारी करते वक्त KYC को और सख्त करें ताकि फर्जी सिम न जारी हो सकें. अगर आप भी रोजाना स्पैम कॉल्स और मैसेज से परेशान हैं तो आज ही TRAI DND ऐप डाउनलोड करें और हर फ्रॉड कॉल को रिपोर्ट करें. आपकी एक रिपोर्ट सैकड़ों लोगों को फ्रॉड से बचा सकती है.