40000 रुपये से कम में अमेजन सेल से खरीदें ये टॉप 5 लैपटॉप, फिर नहीं मिलेगा मौका

अगर आप अपने लिए एक नया लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और वो भी 40,000 रुपये से कम में, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं.

Laptop
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 शुरू हो चुकी है. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस लिस्ट में लैपटॉप भी शामिल है. अमेजन पर साल का पहला बड़ा सेल इवेंट है, जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कराया जा रहा है. इस बार कंपनी ने प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों मेंबर्स के लिए इवेंट एक ही समय पर शुरू की थी. यहां से लोग स्मार्टफोन, टैबलेट, स्पीकर, ईयरफोन, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 

अगर आप अपने लिए 40,000 रुपये से कम में एक नया लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें कम कीमत में सेल से खरीदा जा सकेगा. इनमें फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. 

Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 पर मिल रही डील्स: 

अमेजन सेल के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स पर प्लेटफॉर्म-बेस्ड डिस्काउंट मिलेंगे. अगर आपके पास एसबीआई कार्ड है तो आपको नॉन-प्राइम मेंबर को 10 फीसद का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, प्राइम मेंबर्स को 12.5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा, एक खास लिमिट से ज्यादा की खरीदारी करने पर वन टाइम डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि क्रेडिट कार्ड-बेस्ड डिस्काउंट का फायदा 8 बार ही उठाया जा सकता है.

इन लैपटॉप्स पर मिलेगा डिस्काउंट: 

40,000 रुपये से कम में कई लैपटॉप को किफायती रेंज में खरीदा जा सकेगा. इस लिस्ट में Intel Core i3 या Ryzen 3 प्रोसेसर के साथ स्टैंडर्ड नॉन-टच एलसीडी डिस्प्ले, 16 जीबी तक रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इन लैपटॉप्स को ऑफिस के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए भी ये सही च्वाइस रहेंगे. इस लिस्ट में HP, Dell, Lenovo, Asus और Acer जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप शामिल हैं. 

प्रोडक्ट