सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' भारत सहित कई देशों में हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत

यूजर रिपोर्ट के अनुसार कई देशों, भारत सहित कई देशों में समस्या हुई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. समस्या के दौरान टाइमलाइन नहीं खुल रही थी, और कई जोन में दोनों, मोबाइल ऐप व वेबसाइट प्रभावित रहे।

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर तकनीकी खराबी का शिकार हो गया. यह पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार है जब यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा. ऐप और वेबसाइट दोनों ही कुछ समय तक काम नहीं कर रहे थे. भारत सहित कई देशों में यूजर्स को ब्लैंक स्क्रीन दिखी और टाइमलाइन पूरी तरह गायब रही. कुछ देर बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं, लेकिन सवाल बने हुए हैं.

गुरुवार को X अचानक डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो गए. ऐप और वेबसाइट दोनों ही लोड नहीं हो रहे थे. यूजर्स न तो पोस्ट देख पा रहे थे और न ही नई पोस्ट कर पा रहे थे. कई लोगों को केवल खाली स्क्रीन दिखाई दी. यह आउटेज करीब आधे घंटे तक रहा, जिसके बाद धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म की सेवाएं वापस आने लगीं.

Downdetector ने क्या बताया?

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार, समस्या रात 8:26 बजे शुरू हुई. करीब 5,000 यूजर्स ने X से जुड़ी दिक्कतों की शिकायत दर्ज कराई. डेटा के मुताबिक, 52 प्रतिशत यूजर्स को मोबाइल ऐप में परेशानी आई. वहीं 39 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट से जुड़ी समस्याएं बताईं और 9 प्रतिशत लोगों को फीड लोड होने में दिक्कत हुई.

भारत के कई शहर प्रभावित

Downdetector के मैप से पता चला कि भारत के कई बड़े शहरों में X यूजर्स आउटेज से प्रभावित हुए. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, भोपाल और नागपुर जैसे शहरों से लगातार शिकायतें सामने आईं. इन शहरों में यूजर्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे.

Grok और अन्य सेवाएं भी बंद

इस आउटेज का असर सिर्फ X तक सीमित नहीं रहा. xAI का चैटबॉट Grok भी इस दौरान काम नहीं कर रहा था. कई यूजर्स ने बताया कि Grok से जुड़ी सर्विस पूरी तरह डाउन थी. इससे यह साफ हो गया कि समस्या प्लेटफॉर्म के बैकएंड सिस्टम से जुड़ी हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

बार-बार आउटेज से बढ़ी चिंता

तीन दिन पहले 13 जनवरी को भी X दुनियाभर में डाउन हुआ था. उस समय यूजर्स ने मीम्स बनाकर प्लेटफॉर्म का मजाक उड़ाया था. टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार भी भारत, अमेरिका और यूरोप में यूजर्स प्रभावित हुए. लगातार हो रहे आउटेज से प्लेटफॉर्म की स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं. X ने अब तक किसी भी आउटेज पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.