Tecno के प्रीमियम स्मार्टफोन का टीजर आउट, देखते रह जाएंगे लुक

Tecno New Smartphone Launch: Tecno भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका टीजर इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है.

Imran Khan claims

Tecno New Smartphone Launch: Tecno जल्द ही भारतीय मार्केट में एक नया Pova सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी ने एक टीजर भी इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया है. इसमें फोन का बैक पैनल दिख रहा है जिसे देखने से फोन काफी प्रीमियम नजर आ रहा है. इस टीजर के साथ कंपनी ने फोन Coming Soon का भी टैग लगाया है. 

कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई Pova सीरीज स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट किया है. इसमें फोन का कैमरा ट्रांयगुलर शेप का दिख रहा है जिसमें ड्यूल कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश है. इसका कैमरा वर्टिकली प्लेस है और कैमरा के नीचे ऑरेंज कलर की एक छोटी-सी पट्टी दी गई है. यहां देखें पोस्ट-

पहले भी किया था फोन टीज: 

Tecno ने इस साल जनवरी में इसी तरह के डिजाइन वाले स्मार्टफोन को टीज किया था. कंपनी ने नेक्सट जनरेशन की Pova सीरीज आने की घोषणा की थी और कंपनी द्वारा पोस्ट की गई फोटोज में एलईडी लाइट के साथ एक ट्रायंगुलर शेप कैमरा मॉड्यूल भी दिख रहा था. 

बता दें कि पिछले साल के Tecno Pova 6, Pova 6 Pro और Pova 6 Neo 5G के अपग्रेड के साथ आने की संभावना है. Tecno Pova 6 Pro 5G और Pova 6 Neo 5G को पिछले साल क्रमशः मार्च और सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था. वे मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट पर काम करते हैं. इनमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट है. Tecno Pova 6 Pro 5जी में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, Tecno Pova 6 Neo 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

India Daily