स्टारशिप का बेहद ऊंचा सुपर हैवी रॉकेट दुर्घटनाग्रस्त, वीडियो में देखें कैसे हुआ क्रैश

Starship Super Heavy Rocket Crashes: स्पेसएक्स ने हाल ही में अपने पावरफुल स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट को 11वीं बार लॉन्च किया है. यह रॉकेट पूरी तरह से रियूजेबल है, जो अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता और तेज बनाने का एक हिस्सा है. 

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

Starship Super Heavy Rocket Crashes: स्पेसएक्स ने हाल ही में अपने पावरफुल स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट को 11वीं बार लॉन्च किया है. यह रॉकेट पूरी तरह से रियूजेबल है, जो अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता और तेज बनाने का एक हिस्सा है. इसका मतलब है कि एक फ्लाइट के बाद रॉकेट को फेंकने के बजाय, वो उसे एयरप्लेन की तरह दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं.

यह लॉन्चिंग स्पेसएक्स के टेक्सास स्थित बेस से हुई. उड़ान भरने के तुरंत बाद, मुख्य बूस्टर जिसे सुपर हैवी कहा जाता है, ऊपर वाले स्टारशिप हिस्से से अलग हो गया. इस फेज को हॉट स्टेजिंग कहा जाता है. इस दौरान दोनों हिस्से एक ही समय में कुछ देर के लिए अपने इंजन ऑन करते हैं. जैसे ही सुपर हैवी बूस्टर अलग हुआ, वह मेक्सिको की खाड़ी में गिर गया. धीरे लैंडिंग के बजाय यह पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सुपर हेवी के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान, स्टारशिप उड़ान भरता रहा. इसने 8 फेक स्टारलिंक सैटेलाइट छोड़े और अंतरिक्ष में एक मुश्किल इंजन रीस्टार्ट की भी टेस्टिंग की. इसके बाद स्टारशिप वापस धरती पर आ गिरा और प्लान के अनुसार हिंद महासागर में गिर गया.

स्पेसएक्स ने नए गाइडेंस सिस्टम की भी टेस्टिंग की. साथ ही यह भी देखा कि गर्मी जहाज के शरीर पर कैसे असर डालती है. इसके लिए उसने जानबूझकर उसकी कुछ हीट-रेस्सिटेंट टाइलें हटा दीं. ये टेस्टिंग स्टारशिप को अंतरिक्ष से लौटने पर वास्तविक मिशनों में टिके रहने में मदद करेंगे.