आपका स्मार्टफोन बार-बार क्यों हो जाता है हैंग? यहां जानें कारण

Mobile Hang Issues: अगर आपका फोन बार-बार हैंग करता है और यह परेशानी लगातार चली आ रही है तो हम यहां आपको इसके कारण बता रहे हैं. क्योंकि जब तक आपको कारण नहीं पता होंगे तब तक आप उसे सही करने के लिए काम कैसे करेंगे. इसके कई कारण हो सकते हैं जिनकी लिस्ट हम आपको यहां दे रहे हैं.

Imran Khan claims
Freepik

Mobile Hang Issues: स्मार्टफोन हैंग होना एक आम समस्या है जो सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर से जुड़ी समस्याओं के चलते आती हैं. जब फोन की मेमोरी पूरी तरह से भर जाती है या सॉफ्टवेयर अपडेट में गड़बड़ी होती है या फोन में वायरस या मैलवेयर का हमला होता है तो ऐसे मामलों में फोन ज्यादा हैंग हो सकता है. इसके अलावा, बैटरी की समस्या, ओवरहीटिंग या आउडेटेड ऐप्स भी हैंग का कारण बन सकती हैं. 

इसके अलावा भी कई कारण होते हैं जो फोन को हैंग करने का कारण बनते हैं. अगर आप भी अपने फोन के हैंग होने से परेशान हैं तो हम यहां आपको स्मार्टफोन हैंग क्यों होता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं.

स्मार्टफोन हैंग होने के कारण: 

  • सॉफ्टवेयर अपडेट में गड़बड़ी, ऐप्स के बीच स्विच करने में दिक्कत या ऑपरेटिंग सिस्टम की खराबी से फोन हैंग हो सकता है.

  • फोन के हार्डवेयर में खराबी जैसे कि रैम या प्रोसेसर की समस्या भी हैंग का कारण बन सकती है.

  • फोन की मेमोरी पूरी तरह से भर जाने से भी फोन हैंग होना शुरू हो जाता है.

  • कुछ ऐप्स फोन के साथ कंपेटिबिल नहीं होते हैं या फिर गलत तरह से डिजाइन किए गए होते हैं जिनके चलते फोन हैंग हो सकता है. 

  • अगर फोन में वायरस या मैलवेयर अटैक होता है तो फोन हैंग हो सकता है. 

  • बैटरी की खराबी या बैटरी हेल्थ के चलते भी फोन हैंग हो सकता है. 

  • फोन का ज्यादा गर्म होना भी फोन को हैंग करने का कारण बन सकता है.

  • इस समस्या से निटपने के लिए आपको फोन को रिस्टार्ट करना होगा. सॉफ्टवेयर अपडेट से लेकर बेकार ऐप्स को हटाना होगा. साथ ही मेमोरी को खाली करना जैसे काम करने होंगे. 


India Daily