50MP टेलिफोटो कैमरा के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S24 Ultra! चौंका देंगे फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra को जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है. इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy S24 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. लीक्ड खबर के अनुसार, Samsung Galaxy S24 Ultra एक एडवांस्ड टेलीफोटो कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही इसमें पहले से बेहतर टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा 5x ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy S24 Ultra से खींची गई फोटोज आई सामने!
जानकारी के मुताबिक, एक टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने कथित तौर पर Galaxy S24 Ultra से खींची गई फोटोज के स्क्रीनशॉट जारी किए हैं. इससे फोन के टेलिफोटो सेंसर की भी जानकारी मिली है. चलिए जानते हैं सभी संभावित जानकारी के बारे में.
स्क्रीनशॉट के अनुसार, Samsung Galaxy S24 Ultra 50 मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा जो 6120x8160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फोटोज कैप्चर कर सकता है. वहीं, इस फोटो का साइज 20.76एमबी है. याद दिला दें कि Samsung गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया था. बता दें कि ज्यादा मेगापिक्सल से बेहतर फोटो ली जा सकती है, ऐसा जरूरी नहीं है.
लीक्स के अनुसार,Galaxy S24 Ultra के लिए कथित कैमरा मॉड्यूल की एक फोटो शेयर की गई है जिसका मॉडल SM-G928U दिखाया गया है. हाल ही में Samsung गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 लॉन्च इवेंट के लिए एक टीजर इमेज साझा की है, जहां कंपनी को गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है. खबरों के अनुसार, 18 जनवरी को 1:00 AM KST (11:30 PM IST) से यह इवेंट शुरू किया जाएगा.
Samsung Galaxy S24 सीरीज के संभावित फीचर्स:
Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का डायनेमिक एमोलेड 2x QHD+ डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही 200 मेगापिक्सल का हाई-रेजोल्यूशन कैमरा के साथ 12 जीबी रैम और टाइटेनियम फ्रेम दिए जाने की उम्मीद है. फोन में 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है.