Portronics Luxcell 10K Review: क्या इस पावरबैंक पर 1099 रुपये खर्च करने सही?
Portronics Luxcell 10K Powerbank रिव्यू: अगर आप एक अच्छा पावरबैंक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पावरबैंक का फुल रिव्यू बता रहे हैं.
Portronics Luxcell 10K Powerbank Review: पावरबैंक आज के समय में कितना जरूरी है ये बताने की जरूरत नहीं है. यह एक ऐसी डिवाइस है जो पहाड़ हो या रेगिस्तान, हर जगह फोन चार्ज करने में मदद करती है. हमें लगता है कि पावरबैंक इमरजेंसी सिचुएशन्स के लिए हर किसी के पास होना चाहिए. अगर कंफ्यूजन है कि कौन-सा पावरबैंक लिया जाए तो हमारे पास आपकी इस परेशानी का सॉल्यूशन है. पिछले कुछ समय से हम Portronics Luxcell 10K पावरबैंक इस्तेमाल कर रहे हैं. इस स्टाइलिश पावरबैंक की कैपेसिटी कैसी है और यह एक बार के फुल चार्ज में कितनी डिवाइस चार्ज करता है, चलिए जानते हैं इसका फुल रिव्यू.
Portronics Luxcell 10K का डिजाइन:
पावरबैंक में पावर के साथ-साथ डिजाइन भी कमाल होना चाहिए. पोट्रॉनिक्स का ये पावरबैंक डिजाइन के मामले में एकदम अव्वल है. येलो कलर में यह काफी स्टाइलिश लगता है. रियर पर ट्रांसपेरेंट पैनल दिया गया है. ऊपर की तरफ दो पोर्ट्स दिए गए हैं. एक यूएसबी और एक यूएसबी टाइप-सी. इसके बराबर में वेक बटन दिया गया है. इस प्रेस करने से पावरबैंक ऑन हो जाता है. इसकी बॉडी की क्वालिटी काफी प्रीमियम है. इसका वजन 240 ग्राम है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह स्लिपरी बिल्कुल नहीं है. हां, लाइट कलर के चलते थोड़ा गंदा जरूर हो जाएगा. कुल मिलाकर इसका डिजाइन काफी पोर्टेबल और स्लीक है.
Portronics Luxcell 10K की कंपेटिबिलिटी:
इस पावरबैंक के साथ यूनिवर्सल कंपेटिबिलिटी दी गई है. यह एंड्रॉइड फोन्स, आईफोन, आईपैड, टैबलेट्स, ईयरबड्स और स्मार्टवॉचेज को आसानी से चार्ज कर सकता है.
Portronics Luxcell 10K की क्षमता:
इसकी क्षमता 10000mAh की है. चार्जिंग क्षमता के बारे में बात करने से पहले आपको ये बता दें कि पावरबैंक के mAh को चार्जिंग के हिसाब से कैसे मापा जाता है. उदाहरण: अगर पावरबैंक की क्षमता 10000mAh की है और आपका फोन 5000mAh का है तो पावरबैंक एक बार के फुल चार्ज में फोन को दो बार फुल चार्ज कर सकता है. अब आते हैं Portronics Luxcell 10K की क्षमता पर.
एक बार के फुल चार्ज में इस पावरबैंक ने दो डिवाइसेज को फुल चार्ज किया. इनमें से एक iPhone 13 और एक OnePlus 9R था. चार्जिंग कैपेसिटी के मामले में हमें ये पावरबैंक काफी अच्छा लगा. हर किसी का चार्जिंग एक्सपीरियंस अलग हो सकता है. फोन या डिवाइस की बैटरी क्षमता पर भी यह काफी हद तक निर्भर करता है. बता दें कि यह 20W का मैक्सिमम आउटपुट देता है.
इस पावरबैंक की एक खासियत यह है कि इसमें USB-C इन एंड आउट पोर्ट दिया गया है. इस तरह का पोर्ट केवल 5 फीसद पावरबैंक्स में ही मिलता है.
सिक्योरिटी के लिए क्या है?
यह BIS सर्टिफाइड है जिसमें एडवांस चिप प्रोटेक्शन लेयर्स दी गई हैं. यह पावरबैंक सुनिश्चित करता है कि डिवाइसेज शॉर्ट-सर्किट, ओवर-टैम्प्रेचर और ओवर-वोल्टेज इश्यू से सुरक्षित रहे. इसके साथ ही 1 साल की वारंटी दी गई है.
हमारा फैसला:
इसकी कीमत 1,099 रुपये है. इस कीमत में अगर आपको 10000mAh बैटरी वाला दमदार और स्टाइलिश पावरबैंक चाहिए तो यह Portronics Luxcell 10K एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.