SIM खरीदने के बदल गए नियम… 5 प्वाइंट में समझें


Shilpa Srivastava
20 Dec 2023

मुश्किल होगा सिम खरीदना

    सिम खरीदना पहले जितना आसान था अब उतना आसान नहीं रहा है.

आपका होना है जरूरी

    पहले कोई भी आपका डॉक्यूमेंट लेकर जाता था और सिम कार्ड इश्यू करा दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.  

खुद जाना होगा

    अगर आपको सिम कार्ड लेना है या आपकी आईडी है तो आपको खुद जाना होगा. 

बायोमेट्रिक होगा चेक

    जब आप सिम खरीदने जाएंगे तो सिम कार्ड लेने के लिए आपका बॉयोमेट्रिक भी चेक किया जाएगा. 

OTP

    जिस नंबर पर आपका आधार लिंक है उस पर एक OTP जाएगा जो आपको देना होगा. 

मिलेगा नया सिम

    इन सभी के बाद ही आपको नया सिम कार्ड इश्यू किया जाएगा. अब से नियमों में ये सभी बदलाव कर दिए गए हैं. 

टेलिकॉम कंपनियों के लिए भी नियम

    Airtel Jio, BSNL, Vi बिना यूजर की परमीशन के उन्हें प्रमोशनल मैसेज नहीं भेज सकते हैं. 

लगेगा जुर्माना

    अगर टेलिकॉम कंपनी नियम का पालन नहीं करती हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है. 

यूजर्स को मिलेगी राहत

    प्रमोशनल मैसेजेज के लिए बनाए गए नियम यूजर्स को बड़ी राहत दे सकते हैं. 

More Stories