Budget 2026

Redmi Pad 2 Pro 5G का भारत में धमाका, दमदार बैटरी और 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, फटाफट चेक करें कीमत

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी भारत में कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए बहुत जल्द उपलब्ध होगा. जो लोग खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए कीमत से खासियत तक पूरी जानकारी यहां दी गई है.

@RedmiIndia
Reepu Kumari

नई दिल्ली: जो लोग टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi के टैबलेट लाइनअप में न्यू टैबलेट के रूप में Redmi Pad 2 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया गया है. इस नए टैबलेट को मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पेश किया गया.  इसमें Redmi Note 15 5G का भी अनावरण हुआ. अगर आप रंग के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे दो रंगों में खरीद पाएंगे.

आप इस महीने के लास्ट तक कंपनी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. कंपनी की मानें तो उस समय तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसमें 12,000mAh की बैटरी है. Xiaomi के इस सब-ब्रांड ने टैबलेट में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया है.

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी की खासियत

Redmi Pad 2 Pro 5G, Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर चलता है. कंपनी पांच साल तक OS अपग्रेड और सात साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा करती है. इस टैबलेट में 12.1 इंच का 2.5K (2,560x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट, 249 ppi पिक्सल डेंसिटी, 360Hz तक की टच सैंपलिंग रेट, 600 nits तक की पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision, 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो और 1.07 बिलियन रंग हैं.

इंटरनल स्टोरेज से लेकर चिपसेट तक

Redmi Pad 2 Pro 5G में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट लगा है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.7GHz बताई गई है. इस SoC में एक मुख्य कोर, तीन परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर हैं. टैबलेट में एड्रेनो 810 GPU, 8GB LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज भी है.

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी-कैमरा

कैमरे की बात करें तो, इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल (f/2.28) का फ्रंट कैमरा भी है. Redmi Pad 2 Pro 5G 1080p रेज़ोल्यूशन तक के वीडियो को 60fps तक की स्पीड से शूट कर सकता है.

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी-बैटरी

Redmi Pad 2 Pro 5G में 12,000mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 को सपोर्ट करता है. इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास और हॉल सेंसर जैसे सेंसर दिए गए हैं. इसकी मोटाई 7.5mm है और इसका वजन लगभग 610 ग्राम है.

भारत में रेडमी पैड 2 प्रो 5जी की कीमत

भारत में Redmi Pad 2 Pro 5G की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये से शुरू होती है. Wi-Fi + 5G कनेक्टिविटी वाले इसी कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 25,999 रुपये है. अंत में, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Wi-Fi + 5G मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है. कंपनी Axis Bank, SBI और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक की तत्काल छूट भी दे रही है.

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी-कब से खरीद पाएंगे

Xiaomi के सब-ब्रांड का यह नया टैबलेट 12 जनवरी से Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Redmi Pad 2 Pro 5G सिल्वर और ग्रे रंगों में उपलब्ध है.