₹14999 में लॉन्च हुआ Redmi Note 14 SE, फीचर्स के आगे महंगे फोन्स भी फेल
Redmi Note 14 SE Launch: शाओमी ने मार्केट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है.
Redmi Note 14 SE Launch: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह कंपनी के रेडमी नोट 14 लाइनअप का हिस्सा है. इस लाइनअप में Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ पहले से ही शामिल हैं. अब इस लिस्ट में Redmi Note 14 SE भी शामिल हो गया है. इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ-साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है.
Redmi Note 14 SE की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इसे 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और कई रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये हो जाती है. यह क्रिमसन आर्ट मिस्टिक व्हाइट और टाइटन ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
रेडमी नोट 14 SE के स्पेसिफिकेशन:
इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा है. इसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. यह Xiaomi Hyper OS के साथ Android 15 पर चलता है.
इसमें Sony LYT-600 सेंसर वाला 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा भी है. फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5110mAh की बैटरी दी गई है.
इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है. यह IP64 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और छींटों से बचाता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर समेत काफी कुछ दिया गया है.