रियलमी का नया धमाका, लॉन्च से पहले Pad 3 के कलर और स्टोरेज लीक!

रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Realme Pad 3 लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले भरोसेमंद टिपस्टर ने इसके कलर और स्टोरेज ऑप्शन का खुलासा कर दिया है.

X
Reepu Kumari

नई दिल्ली: भारतीय टैबलेट मार्केट में रियलमी लंबे समय बाद एक नया ऑप्शन लेकर वापस आने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने पिछली बार 2023 में Realme Pad 2 पेश किया था, जिसके बाद से टैबलेट सेगमेंट में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया. अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ब्रांड अपने अगले टैबलेट को लॉन्च करने की दौड़ में तेज़ी ला चुका है.

भरोसेमंद टिपस्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि Realme Pad 3 जल्द ही भारत में एंट्री कर सकता है. हालांकि लॉन्च डेट अभी तय नहीं है, लेकिन टेक जगत में इसके डिजाइन, फीचर्स और वेरिएंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

वाई-फाई

रियलमी के नए पैड को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कंपनी इसे 5G और वाई-फाई दोनों विकल्पों में पेश करेगी. यह टैबलेट Realme Pad 2 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक Pad 3 का बाजार में दस्तक देना ब्रांड के लिए एक बड़ी वापसी साबित हो सकता है.

5G वेरिएंट

टिपस्टर के अनुसार Realme Pad 3 का 5G वेरिएंट मॉडल नंबर RMP2501 के साथ आएगा, जबकि वाई-फाई वर्जन RMP2502 के नाम से पहचाना जाएगा. दोनों वेरिएंट में स्पेस ग्रे और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन दिए जाने की बात सामने आई है. इससे यूजर्स को डिजाइन के मामले में अधिक प्रीमियम लुक मिलने की उम्मीद है.

दो मेमोरी वेरिएंट

स्टोरेज की बात करें तो रियलमी इस डिवाइस को दो मेमोरी वेरिएंट – 8GB+128GB और 8GB+256GB में पेश करने वाली है. स्टोरेज ऑप्शन देखकर साफ है कि कंपनी इस पैड को मल्टीटास्किंग और कंटेंट कंजम्पशन के लिए खास तौर पर डिजाइन कर रही है. यह नया पैड पिछली जनरेशन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन देने की उम्मीद के साथ आ रहा है.

लॉन्च डेट

लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि टेक इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह टैबलेट दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 के बीच भारतीय बाजार में पहुंच सकता है. कंपनी की ओर से कोई पुष्टि न होने के बावजूद यूजर्स में इसका उत्साह लगातार बढ़ रहा है.

रियलमी Pad 2

रियलमी Pad 2 की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 11.52 इंच का 2K डिस्प्ले और 8360mAh बैटरी दी गई थी. 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8MP कैमरा सेटअप इसे काफी लोकप्रिय बनाते थे. उम्मीद की जा रही है कि Pad 3 इन फीचर्स को और मजबूत करके एक बेहतर विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा.