Realme P4 Power 5G बनाम Realme P4 5G: कीमत से फीचर्स तक क्या है अलग
Realme P4 Power 5G और Realme P4 5G में क्या अंतर है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. यहां जानें डिटेल्स से फीचर्स तक सभी डिटेल्स.
नई दिल्ली: Realme P4 Power 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की एक बड़ी खासियत फोन की बैटरी है, जो 10001 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन Realme P4 5G फैमिली का है. Realme P4 Power 5G और Realme P4 5G में क्या अंतर है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. डिस्प्ले से लेकर परफॉर्मेंस तक, सभी डिटेल्स हम आपको यहां दे रहे हैं.
Realme P4 Power 5G बनाम Realme P4 5G: क्या है कीमत
Realme P4 Power 5G तीन वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. इसकी कीमत 27,999 रुपये है. वहीं, इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है.
Realme P4 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. चलिए जानते हैं कि इन दोनों फोन्स में डिटेल्स के लिहाज से क्या अलग दिया गया है और आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर रहेगा.