₹17,999 में लॉन्च हुआ Realme 14T 5G, 6000mAh बैटरी से है लैस
Realme 14T 5G India Launch: रियलमी 14टी 5जी को भारत में पेश किया गया है जिसकी कीमत ₹17,999 से शुरू होती है. अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां देखें सभी फीचर्स.
Realme 14T 5G India Launch: रियलमी 14टी 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 45वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट भी मौजूद है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. एमोलेड डिस्प्ले के साथ फोन में 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद है. इस फोन की कीमत और फीचर्स, जानें यहां.
रियलमी 14टी 5जी की कीमत: फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17,999 है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है. इसे लाइटनिंग पर्पल, ओब्सीडियन ब्लैक और सर्फ ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट या फिर रियलमी इंडिया ई-स्टोर पर जा सकते हैं.
रियलमी 14टी 5जी के फीचर्स:
फोन में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ (1800×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन 6एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित रियलमी यूआई 6 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. वहीं, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा जिसके लिए आईपी69 रेंटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी, ब्लूटूथ, टाइप-सी आदि जैसे ऑप्शन शामिल हैं.