IND Vs NZ

OnePlus 15T को किया जाएगा लॉन्च, जानें सभी संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15T को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

OnePlus
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: OnePlus 15T को लॉन्च करने को लेकर खबरें तेजी से फैल रही हैं. OnePlus फैमिली में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर इस फोन को डेवलप किया जा रहा है. इस सीरीज में पहले से OnePlus 15 और OnePlus 15R शामिल हैं. एक टिपस्टर ने फोन की टाइमलाइन शेयर करते हुए कहा है कि इसे अगले कुछ महीनों में अनाउंस किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है. OnePlus 15T में टॉप-ऑफ-द-लाइन OnePlus 15 की तरह ही फ्लैगशिप-लेवल क्वालकॉम चिपसेट दिया जा सकता है.

एक वीबो पोस्ट के अनुसार, OnePlus 15R इस साल मार्च के आखिरी में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले OnePlus 13T को 2023 में लॉन्च किया गया था जिसे कॉम्पैक्ट स्मॉल-स्क्रीन फ्लैगशिप कहा गया था. टिपस्टर का सुझाव है कि इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो  फ्लैगशिप OnePlus 15 मॉडल में भी दिया गया है.

भारत में OnePlus 15s नाम से हो सकता है लॉन्च:

यह जानकारी उसी टिपस्टर के पिछले लीक को कंफर्म करता है, जिसमें 2026 की पहली छमाही की तरफ इशारा किया था. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फोन को भारत में रीब्रांड करके OnePlus 15s के तौर पर पेश किया जा सकता है.

OnePlus 15T के संभावित फीचर्स:

रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15T में 1.5K रेजोल्यूशन दिया गया है. इसमें पतले बेजल्स के साथ 6.31 इंच का फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इसे हीलिंग व्हाइट चॉकलेट, रिलैक्सिंग माचा और प्योर कोकोआ कलर ऑप्शन में पएश किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus इस हैंडसेट को पांच रैम और स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराएगा. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज समेत 16 जीबी रैम और 1 टीबी शामिल हैं. 

खबरों के अनुसार, यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा. यह फोन IP69-रेटेड बिल्ड मिलेगी. इसके साथ ही फोन का वजन करीब 194 ग्राम होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बैटरी 7000 एमएएच से ज्यादा हो सकती है. यह OnePlus 15R, OnePlus Turbo 6, और OnePlus Turbo 6V जैसे हाल के OnePlus फोन के जैसी ही है.