नए साल पर नया स्कैम… WhatsApp पर एक लिंक के जरिए चोरी हो जाएगा आपका सारा डाटा
व्हाट्सऐप पर एक ऐसा स्कैम शुरू हुआ है, जिसे हैप्पी न्यू ईयर कहा जा रहा है. इसके जरिए यूजर्स की जरूरी जानकारी चुराई जा रही है. साथ ही उनके डिवाइस का एक्सेस भी हासिल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: नया साल शुरू हो चुका है और डिजिटल स्कैम भी एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. कई तरह के स्कैम मार्केट में घूम रहे हैं. एक स्कैम से तो पुलिस ने भी लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है. हैदराबाद पुलिस और तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो ने WhatsApp यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें हैप्पी न्यू ईयर स्कैम से बचकर रहना होगा.
हैप्पी न्यू ईयर स्कैम उन लोगों को टारगेट करता है, जो दोस्तों और परिवार के साथ पर्सनलाइज्ड विशेज शेयर करना चाहते हैं. इस स्कैम के जरिए यूजर का पर्सनल डाटा चोरी कर लिया जाता है. वहीं, इससे हैकर्स यूजर की डिवाइस का रिमोट एक्सेस भी हासिल कर लेते हैं. चलिए जानते हैं कि ये स्कैम कैसे काम करता है.
कैसे काम करता है हैप्पी न्यू ईयर स्कैम:
-
इस स्कैम के तहत सबसे पहले आपको SMS या WhatsApp के जरिए एक मैसेज मिलता है. इसमें आपको अपने नाम या फोटो बनाने वाला एक पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग कार्ड मिलता है. फिर आपको इस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है.
-
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक दूसरे वेबपेज पर रिडायरेक्ट हो जाते हैं. फिर आपको APK फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है.
-
जैसे ही यह फाइल डाउनलोड हो जाती है, वैसे ही आपके फोन में खतरनाक फाइलें मैलवेयर डाउनलोड हो जाती है. इससे हैकर्स को डिवाइस का रिमोट एक्सेस मिल जाता है.
इस स्कैम के गंभीर परिणाम:
-
इस स्कैम के तहत आपका पर्सनल और सेंसिटिव डाटा चोरी कर लिया जाता है.
-
इससे फाइनेंशियल फ्रॉड होते हैं. हैकर्स के पास बैंकिंग ऐप्स और क्रेडेंशियल्स का एक्सेस पहुंच जाता है.
-
आपकी डिवाइस को स्कैमर पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेते हैं. फिर हैकर्स आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं.
इस तरह के स्कैम से कैसे रहें सुरक्षित:
-
सिर्फ उन मैसेजेज पर ही विश्वास करें, जो आपके जान-पहचान के लोगों ने भेजे हों. अनजान सोर्स से इंटरैक्टिव ग्रीटिंग कार्ड से बचें.
-
गलती से भी किसी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड न कहें. कभी भी एपीके फाइल डाउनलोड न करें.
-
अगर आप किसी संदिग्ध पर क्लिक कर भी देते हैं तो आपको तुरंत अपना वाई-फाई और मोबाइल डाटा बंद कर देना चाहिए. इससे मैलवेयर फोन में डाउनलोड होने का खतरा नहीं रहता.