IND Vs SA

Netflix ने मोबाइल ऐप से हटाया ये खास फीचर्स, लाखों यूजर्स की सुविधा एक झटके में हुई खत्म

नेटफ्लिक्स ने मोबाइल से टीवी पर कास्टिंग की सुविधा बंद कर दी है. अब यूजर्स सीधे स्मार्टफोन से शो या फिल्म टीवी पर नहीं भेज पाएंगे. इसके बजाय उन्हें टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप इंस्टॉल कर रिमोट से ही कंट्रोल करना होगा.

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: दुनियाभर में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स को प्रभावित करने वाला एक अहम बदलाव किया है. कंपनी ने मोबाइल डिवाइस से टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग डिवाइस पर कास्टिंग सपोर्ट हटाने की घोषणा की है. यह फीचर उन दर्शकों के लिए बेहद उपयोगी था जो बिना ऐप इंस्टॉल किए ही अपने स्मार्टफोन से बड़े स्क्रीन पर कंटेंट चलाते थे. नए फैसले के बाद अब टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य हो जाएगा.

कास्टिंग फीचर को बंद करने का ऐलान

नेटफ्लिक्स ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी देते हुए कहा कि अब मोबाइल ऐप से अधिकांश टीवी और टीवी-स्ट्रीमिंग डिवाइस पर कंटेंट कास्ट करना संभव नहीं होगा. इसमें Chromecast और Google TV जैसे लोकप्रिय डिवाइस भी शामिल हैं. कंपनी ने इस बदलाव के पीछे कोई तकनीकी कारण नहीं बताया, पर घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की.

यूजर्स के लिए सुविधाजनक फीचर था कास्टिंग

कास्टिंग की मदद से दर्शक अपने फोन में चल रहे शो या फिल्म को एक ही टैप में बड़े डिस्प्ले पर देख पाते थे. इस प्रक्रिया में टीवी पर ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती थी. सीमित स्टोरेज वाले पुराने स्मार्ट टीवी के लिए यह सुविधा खासतौर पर फायदेमंद थी.

अब अनिवार्य होगा टीवी ऐप का इस्तेमाल

फीचर हटने के बाद नेटफ्लिक्स देखने के लिए यूजर्स को अपने टीवी पर आधिकारिक ऐप इंस्टॉल करना होगा. स्मार्टफोन अब केवल ब्राउज़िंग और प्लेबैक कंट्रोल के लिए उपयोग नहीं होगा. टीवी का रिमोट अब प्लेटफॉर्म का मुख्य माध्यम बन जाएगा. कंपनी का कहना है कि आगे से सभी नेविगेशन और प्ले कमांड टीवी ऐप के माध्यम से ही काम करेंगे.

एक्सेसबिलिटी पर पड़ेगा असर

कई यूजर्स के अनुसार कास्टिंग फीचर एक्सेसबिलिटी के लिहाज से भी आसान था. लोग फोन पर तेजी से सर्च करके सीधे स्क्रीन पर कंटेंट प्ले करते थे. बिना रिमोट उठाए ही पूरा कंट्रोल उपलब्ध रहता था. फीचर हटने से यह सरलता खत्म हो जाएगी और टीवी रिमोट की निर्भरता बढ़ेगी.

यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया

कई लोगों ने प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है कि बिना किसी चेतावनी के यह सुविधा हटाना उपभोक्ताओं के लिए असुविधाजनक है. वहीं कुछ यूजर्स इसे तकनीकी बदलाव का सामान्य हिस्सा मान रहे हैं. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आगे भी टीवी पर नेटफ्लिक्स देखने का सबसे विश्वसनीय तरीका ऐप का उपयोग ही रहेगा.