मुंबई और दिल्ली तक दिखी iPhone 17 सीरीज की दीवानगी, सूरज उगने से पहले ही कतार में दिखे लोग
iPhone 17 Queue In Mumbai & Delhi: आज से आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने जा रही है. लोगों की दीवानगी इस सीरीज को लेकर देखी जा रही है. यहां देखें मुंबई और दिल्ली में लोगों की कैसे लगी लाइन.
iPhone 17 Queue In Mumbai & Delhi: आज यानी 19 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू होने जा रही है. इसे लेकर लोगों में एक अलग जुनून देखने को मिल रहा है. यह पहली बार नहीं है जब आईफोन को लेकर ऐसी दिवानगी देखने को मिली है. हर बार आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होने पर लोगों का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिलता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.
महाराष्ट्र के मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में फ्लैगशिप स्टोर के बाहर सैकड़ों Apple लवर्स की कतार लगी है. लोगों ने इस सीरीज को खरीदने के लिए सुबह होने का इंतजार भी नहीं किया. कई लोग सूर्योदय से पहले ही लाइन में लग गए. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां भी साकेत स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
अगर यूजर्स पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. इसके साथ ही कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियों के जरिए 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जाएगी.