4,44,71,75,975 रुपये है हीरे से जड़े इस फोन की कीमत, देखें 10 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट

दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन्स, जिनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आपको यकीन ही नहीं होगा, के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

Pinterest
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: बहुत से लोगों का मानना ​​है कि आईफोन सबसे महंगा होता है, जबकि ऐसा नहीं है. इससे भी ज्यादा महंगे फोन हैं, जो मार्केट में छाए हुए हैं. इस तरह के फोन लग्जरी कैटेगरी में रखे जाते हैं. इन फोन्स की खासियत ये होती है कि इनमें सोने, हीरे, प्लैटिनम और दूसरी दुर्लभ चीजें लगाई जाती हैं. देखा जाए तो कुछ मोबाइल फोन सिर्फ कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं हैं, बल्कि दौलत, लग्जरी और स्टेटस के प्रतीक होते हैं. 

यहां हम आपको दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा महंगे हैं. इस लिस्ट में फाल्कन सुपरनोवा iPhone 6 पिंक डायमंड, iPhone 5 ब्लैक डायमंड समेत कई अन्य ऑप्शन शामिल हैं.

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond:

यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (4,44,71,75,975 रुपये) है. यह फोन प्योर 24 कैरेट सोने का बना है. इसके बैक पर एक बड़ा पिंक डायमंड लगा है. इसमें प्लैटिनम कोटिंग और हैकिंग से बचाने के लिए मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं. यह फोन काफी महंगा है लेकिन इसे फीचर्स काफी बेसिक हैं. बता दें कि यह टेक्नोलॉजी के बजाय सुरक्षा और लग्जरी पर ज्यादा ध्यान देता है.

iPhone 5 Black Diamond:

इसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर है. यह डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूजेस ने बनाया था. इसमें एक सॉलिड गोल्ड बॉडी, एक ब्लैक डायमंड होम बटन और लगभग 600 व्हाइट डायमंड हैं. इसमें Apple लोगो में 53 डायमंड हैं, जो इसे अब तक के सबसे लग्जरी फोन में से एक बनाता है.

iPhone 4S Elite Gold:

स्टुअर्ट ह्यूजेस द्वारा बनाया गया iPhone 4S एलीट गोल्ड है, जिसकी कीमत 9.4 मिलियन डॉलर है. यह फोन 500 से ज्यादा डायमंड्स के साथ बनाया गया है. इसमें एक बड़ा हीरा होम बटन पर लगा है. यह एक एक्स्ट्रा हीरे के साथ भी आता है और एक प्लैटिनम बॉक्स में पैक होता है जिसमें डायनासोर की हड्डी के टुकड़े भी होते हैं.

iPhone 4 Diamond Rose:

8 मिलियन डॉलर के इस फोन की केवल दो यूनिट ही बनी थीं. यह सॉलिड रोज गोल्ड से बनाया गया है. इसमें 500 डायमंड लगे हैं. इसके स्टार्ट बटन में 7.4 कैरेट का सिंगल-कट ​​पिंक डायमंड लगा है. पिछला हिस्सा रोज गोल्ड से डिजाइन किया गया है. इसमें Apple लोगो के साथ 53 डायमंड लगे हैं. यह फोन 7 किलो के एक शानदार ग्रेनाइट चेस्ट में आता है.

Goldstriker iPhone 3GS Supreme:

3.2 मिलियन डॉलर की कीमत वाला गोल्डस्ट्राइकर iPhone 3GS सुप्रीम, प्लैटिनम और रोज गोल्ड से बना है और लगभग 100 कैरेट हीरों से सजा है. इसके साथ एक लग्जरी ऑस्ट्रिच लेदर का वॉलेट भी आता है. इस पर 130 डायमंड लगे हैं. इसमें चार पिंक बैगुएट डायमंड भी हैं. इसके नेविगेशन बटन में सिंगल कट ​​7.1 कैरेट का डायमंड लगा है. 

iPhone 3G Kings Button:

2.5 मिलियन डॉलर की कीमत वाला iPhone 3G किंग्स बटन, सोने का बना है. इसके होम बटन में एक दुर्लभ 6.6 कैरेट का हीरा लगा है. व्हाइट गोल्ड लाइन को 138 शानदार ब्रिलियंट-कट डायमंड की सीरीज से सजाया गया है. इसे दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन में से एक माना जाता है.

Diamond Crypto:

इसकी कीमत 1.3 मिलियन डॉलर है, जो मजबूत सिक्योरिटी पर फोकस करता है. यह प्लैटिनम और हीरे से बना है और इसे सेंसिटिव जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे पीटर एलोइसन ने डिजाइन किया है और इसे रूसी फर्म JSC एनकोर्ट ने बनाया है. यह डिवाइस सॉलिड प्लैटिनम का बना है, जबकि इसका लोगो रोज गोल्ड का है. इसकी नेविगेशन की भी रोज गोल्ड की बनी है. इसमें 28 गोल कटे हीरे लगे हैं. इस शानदार फोन में कुल 50 डायमंड हैं, जिनमें 10 दुर्लभ नीले हीरे भी शामिल हैं. 

Goldvish Le:

गोल्डविश ले मिलियन, जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर है. एक समय में यह सबसे महंगा फोन था जिस वजह से इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. यह सोने और हाई-क्वालिटी हीरों से बना है.

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot:

इसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर है. इसमें 200 साल पुराने अफ्रीकी पेड़ की लकड़ी, गोल्ड, ब्लैक डायमंड लगाए गए हैं. इसके कीपैड की हर की को एक नीलम रत्न से सजाया गया है. ऐसे सिर्फ तीन फोन बनाए गए थे, जिन पर एक यूनिक नंबर लिखा हुआ था.

Goldvish Revolution:

इसकी कीमत 488150 डॉलर है. गोल्डविश रेवोल्यूशन को स्विस कंपनी गोल्डविश ने बनाया है. यह पिंक और व्हाइट गोल्ड, डायमंड, नीलम ग्लास डिस्प्ले और बेहतरीन लेदर से बना है. इस फोन में फ्रेडरिक जुवेनोट की एक अलग होने वाली एनालॉग घड़ी भी है. यह फोन एक लग्जरी सेलफोन की खूबसूरती को एक मैकेनिकल घड़ी की फंक्शनैलिटी के साथ एक ही यूनिट में मिलाता है. इसकी केवल 9 यूनिट बनाई गई थीं. 

Vertu Signature Cobra:

इसकी कीमत 310,000 डॉलर है. इसके किनारों पर एक सांप लिपटा हुआ है. यह दो पन्ने और 439 रूबी से बना है. यह डिवाइस गोल्ड-प्लेटेड है और इसमें कई महंगे रत्न लगे हैं. इसे एक फ्रेंच ज्वेलरी कंपनी, बूचेरॉन ने डिजाइन किया था. इसे UK में 388 कंपोनेंट्स के साथ हाथ से असेंबल किया गया था. इसकी केवल 8 यूनिट बनाई गई थीं. 

Vertu Signature Cobra:

इसकी कीमत 310,000 डॉलर है,  इसके किनारों पर एक सांप लिपटा हुआ है,  यह दो पन्ने और 439 रूबी से बना है,  यह डिवाइस गोल्ड-प्लेटेड है और इसमें कई महंगे रत्न लगे हैं,  इसे एक फ्रेंच ज्वेलरी कंपनी, बूचेरॉन ने डिजाइन किया था,  इसे UK में 388 कंपोनेंट्स के साथ हाथ से असेंबल किया गया था,  इसकी केवल 8 यूनिट बनाई गई थीं,