वर्चुअल रियलिटी बदल देगी आपकी दुनिया, घर बैठे ही हो जाएंगे सारे काम!

Minativerse launch Metaverse News: वर्चुअल रियलिटी अब एक शब्द भर नहीं रह गया है बल्कि यह एक वह आभाषी दुनिया है जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है.

Shubhank Agnihotri

Minativerse launch Metaverse News: वर्चुअल रियलिटी अब एक शब्द भर नहीं रह गया है बल्कि यह एक वह आभाषी दुनिया है जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. वर्चुअल रियलिटी यानी VR तकनीक हाल के सालों में विकसित हुई और लोगों के साथ तेजी से जुड़ गई. इस तकनीक की हेल्प से आप डिजिटल तरीके से क्रांतिकारी बदलावों को फील कर सकते हैं. 

लॉन्च किया गया नया VR मेटावर्स 

इन्हीं तथ्यों और बदलावों को देखते हुए मिनाटीवर्स  ( वर्चुअल मेटावर्स प्लेटफॉर्म )  ने एक मेटावर्स वीआर गैजेट लॉन्च किया है. इससे आम आदमी भी आसानी से एआई से कनेक्ट हो सकेगा. यह एक वर्चुअल रियलिटी है. इसके प्रयोग से आप असली दुनिया में वर्चुअली जा सकते हैं. 

अपनी पसंद का कर सकते हैं काम 

इसकी मदद से घर बैठे ही शॉपिंग की जा सकेगी. जरूरत का सामान लिया जा सकेगा. होटल्स ढूंढ़ना, टूरिज्म करना आसान हो जाएगा. सबसे अहम बात आप अपनी मनपसंद जगह को वीआर गैजेट की मदद से फील कर सकते हैं. इसकी मदद से आप किसी वर्चुअली स्टोर में भी पहुंच सकते हैं और अपनी पसंद का सामान चुन सकते हैं.