iPhone 17 Series Global Price: इस देश में iPhone 17 मिलेगा सबसे सस्ता, खरीदने से पहले जरूर कर लें चेक
iPhone 17 Series Global Price: अगर आप नहीं जानते हैं कि आईफोन 17 सीरीज किस देश में सबसे सस्ती मिलती है, तो यहां हम आपको इसकी पूरी डिटेल दे रहे हैं.
iPhone 17 Series Global Price: Apple ने कुछ ही दिन पहले iPhone 17 सीरीज भारत में लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. इनकी बिक्री दुनियाभर में शुरू हो चुकी है. भारत में भी इसे खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. Apple के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स सले इन्हें खरीदा जा सकेगा.
लोगों ने इन्हें खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लाइन भी लगा ली है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये फोन भारत में जितने महंगे हैं, क्या उतने ही देश के बाहर भी महंगे हैं, या फिर दूसरे देशों में इनकी कीमत कम है. अगर नहीं जानते हैं, तो यहां हम आपको किस देश में आईफोन की कीमत क्या है, ये बता रहे हैं.
iPhone 17 की देश के बाहर कीमत:
सबसे सस्ता कहां मिलेगा आईफोन:
iPhone 17 के मॉडलों की सबसे कम कीमत अमेरिका में है. यह वही देश है, जहां कि ये कंपनी है. उदाहरण के लिए, भारत की तुलना में अमेरिका में iPhone 17 का बेस मॉडल लगभग 12,000 रुपये सस्ता है.
भारत में नए iPhones की कीमत की बात करें तो iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं, iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है. वहीं, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. वहीं, iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है. भारत में iPhone 17 की कीमत बाकी देशों से काफी ज्यादा है.
कहां से सस्ता खरीदा जा सकेगा आईफोन:
अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार अमेरिका, कनाडा जा रहा है, तो आप उसे यह डिवाइस लाने के लिए कह सकते हैं. इससे आपकी अच्छी-खासी बचत हो जाएगी.