menu-icon
India Daily

खो गया है आधार कार्ड? बिना कहीं जाएं ऐसे फोन में हो जाएगा डाउनलोड

Aadhaar Card Download Online: अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या मिल नहीं रहा है तो आप घर बैठे आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन दो तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aadhaar Card Download Online
Courtesy: Social Media

Aadhaar Card Download Online: आधार कार्ड डाउनलोड करना एक आसान प्रोसेस है. इसके लिए कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, आप mAadhaar ऐप का भी इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है या आपको किसी आधिकारिक काम के लिए डिजिटल कॉपी की जरूरत है, तो इस गाइड से आप यह जान पाएंगे कि यह काम कैसे किया जा सकात है. यहां बताए गए ईजी स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. 

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं. अपने डिटेल्स के साथ लॉगइन करें.

  • My Aadhaar टैब पर क्लिक करें.

  • Download Aadhaar सेक्शन के तहत Order Aadhaar Reprint विकल्प पर क्लिक करें.

  • अपनी 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें.

  • कैप्चा कोड भरें और Submit पर क्लिक करें.

  • अगली स्क्रीन पर My mobile number is not registered विकल्प चुनें.

  • अब एक वैकल्पिक या नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. 

  • Send OTP पर क्लिक करें.

  • आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर OTP भेजा जाएगा.

  • OTP को दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें. OTP वेरिफिकेशन के बाद, आप अपना e-Aadhaar कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करके आधार कार्ड डाउनलोड करना:

  • फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करें. 

  • फिर ऐप को लॉगइन करें. यहां Download Aadhaar पर टैप करें. 

  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे- Regular Aadhaar, Masked Aadhaar, इनमें से आपको कुछ भी चुन सकते हैं. 

  • इसके बाद फिर आपको आधार नंबर सेलेक्ट करना होगा. 

  • अब अपना आधार नंबर डालें और फिर सिक्योरिटी कैप्चा डालें. 

  • फिर Request OTP पर टैप करें. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको एंटर करना होगा. 

  • इसके बाद Verify पर टैप करें, बस इसके बाद आपका कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. इसे ओपन करने के लिए Open पर टैप करें. इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा जिसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर मौजूद होगी. 

इस प्रकार आप बिना किसी परेशानी के अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.