ज्यादा कैब किराए से मिलेगा छुटकारा, ओला-उबर को टक्कर देने आ रही Bharat Taxi ऐप
भारत सरकार एक नई टैक्सी ऐप लॉन्च करने जा रही है. यह ऐप 1 जनवरी को दिल्ली में लॉन्च की जाएगी. भारत टैक्सी ऐप में क्या-क्या खासियतें दी गई हैं, चलिए जानते हैं.
नई दिल्ली: भारत सरकार न्यू ईयर पर लोगों को एक तोहफा देने जा रही है. सरकार एक पहले के तहत भारत टैक्सी ऐप लॉन्च करे जा रही है. यह ऐप 1 जनवरी को दिल्ली में पेश की जाएगी. इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद मौजूदा कैब-हेलिंग सर्विस का एक नया विकल्प देना है. साथ ही सर्ज प्राइजिंग को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करना है.
यह ऐप उन लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आएगा जिन्हें अक्सर ओला और उबर जैसे प्लेटफॉर्म पर पीक आवर्स के दौरान ज्यादा किराया देना पड़ता है. सर्ज चार्ज के नाम पर लोगों की जेब खाली की जाती है. ऐसे में भारत टैक्सी एक ट्रांसपेरेंसी प्राइसिंग स्ट्रक्चर को फॉलो करेगी, जिसमें स्टेबल फेयर पर ध्यान दिया जाएगा.
भारत टैक्सी ऐप की क्या है खासियत:
भारत टैक्सी ऐप की खासियतों की बात करें तो इसमें ड्राइवर्स के लिए रेवन्यू मॉडल है. इसके तहत ड्राइवरों को कुल किराए का 80% से ज्यादा हिस्सा मिलेगा. बता दें कि ज्यादातर प्राइवेट कैब एग्रीगेटर चालकों को जो हिस्सा देते हैं वो काफी कम है और भारत टैक्सी ऐप उससे कहीं ज्यादा उपलब्ध कराएगी. उम्मीद है कि इस कदम से ड्राइवरों की कमाई बेहतर होगी. इसके साथ ही ज्यादा कमीशन पर निर्भरता भी कम होगी.
भारत टैक्सी ऐप को लेकर दिल्ली में ड्राइवरों के बीच काफी दिलचस्पी देखी गई है. इस ऐप के लॉन्च होने से पहले ही लगभग 56,000 ड्राइवर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर लिया है. इससे यह संकेत मिलता है कि ड्राइवर कम्युनिटी में इसकी स्वीकार्यता कितनी ज्यादा है. भारत टैक्सी ऐप ऑटो-रिक्शा, कारों और बाइक में ट्रांसपोर्ट सर्विस देगा. इससे यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से ट्रैवलिंग के अलग-अलग तरीके चुन सकेंगे.
क्या है इस पहल का मकसद:
भारत टैक्सी ऐप के साथ जो पहल की जा रही है, उसका मकसद यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के लिए एक बेहतर इकोसिस्टम बनाना है. इसके साथ ही शहरी मोबिलिटी स्पेस में सरकार सपोर्टेड विकल्प को बढ़ावा देना है. अब यह देखना होगा कि जब इस ऐप को लॉन्च किया जाएगा, तब यह ओला-उबर को किस तरह से कॉम्पेटीशन देगा. साथ ही यह भी देखना होगा कि इससे ड्राइवरों को कितना फायदा होगा.