10 साल बाद Google ने अपने लोगो में किया ये बड़ा बदलाव, आखिर क्या है नया
Google Logo Change: करीब 10 साल के बाद गूगल ने अपने G लोगो को बदल दिया है. गूगल ने वाइब्रेंट साइन का एक ओवरहॉल्ड वर्जन पेश किया है जिसमें रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है.

Google Logo Change: करीब 10 साल के बाद गूगल ने अपने G लोगो को बदल दिया है. गूगल ने वाइब्रेंट साइन का एक ओवरहॉल्ड वर्जन पेश किया है जिसमें रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है. यह बदलाव गूगल के लिए एक छोटा लेकिन अहम बदलाव है क्योंकि 2015 के बाद से ऐसा बदलाव देखने को नहीं मिला है. यह इस बात का भी संकेत देता है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जोर दे रही है.
नए लोगो में क्या है अलग: कई वर्षों से गूगल का G एक ही ग्रेडिएंट में आ रहा है. इसमें सपाट और ब्लॉक कलर्स दिए गए थे. अब यह ज्यादा एडवांस और रनिंग बनाया गया है जो दिखने में काफी अच्छा लग रहा है. यह 10 साल के बाद एक बड़ा अपडेट कहा जा सकता है. हालांकि, यह एक छोटा अपडेट है लेकिन काफी अहम काह जा रहा है. छोटे साइज के लिए उतना अलग न होने के बावजूद, नए रूप में ग्रेडिएंट लोगो को एक सॉफ्ट लुक दे रहा है.
Google के AI विजन के साथ तालमेल:
रीडिजाइन सिर्फ दिखावटी ही नहीं है बल्कि कहीं ज्यादा है. यह गूगल के अपने सभी ऑफर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ उठाने के इरादे का प्रतीक है. यह डेवलपमेंट गूगल जेमिनी की ब्रांडिंग के साथ आता है. बता दें कि जेमिनी एआई-जनरेटिव अस्सिटेंट है जिसमें पहले से ही ब्लू और पर्पल का ग्रेडिएंट है. यह गूगल के लिए ब्रांडिंग बदलाव ही नहीं बल्कि एआई के संकेत भी देता है.
आईओएस और पिक्सेल यूजर्स के बीच शुरू हुआ रोलआउट:
एक रिपोर्ट के अनुसार, नया 'G' लोगो अब Google सर्च ऐप के जरिए आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है. यह गूगल ऐप बीटा वर्जन 16.18 के जरिए कुछ एंड्रॉइड डिवाइस पर भी दिखाई देने लगा है. अभी तक नया आइकन पिक्सल फोन और कुछ आईओएस डिवाइस पर दिखाई दे रहा है. Google ने अभी तक पूरी तरह से रोलआउट की तारीख नहीं बताई है.