Flipkart iPhone 17 10-Minute Delivery: राशन के सामान की तरह 10-मिनट में होगी iPhone 17 की डिलीवरी, फ्लिपकार्ट का दावा

Flipkart iPhone 17 10-Minute Delivery: अगर आप आईफोन 17 सीरीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट आपको 10 मिनट में इसे डिलीवर करेगा.

Apple
Shilpa Srivastava

Flipkart iPhone 17 10-Minute Delivery: फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज सेल 2025 की घोषणा कर दी है. यह सेल 23 सितंबर से आयोजित की जाएगी. प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए यह सेल 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी. फ्लिपकार्ट ने इस दौरान 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलीवरी की घोषणा की है. इसमें आईफोन 17 सीरीज से लेकर सैमसंग गैलेक्सी एस24 शामिल हैं. 

बता दें कि यह सर्विस चुनिंदा शहरों में भारी छूट, नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डील्स जैसे बेनिफिट्स उपलब्ध कराएगी. फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि यह फेस्टिव सेल भारत का सबसे बड़ा स्मार्टफोन शॉपिंग इवेंट होगा. यह पहली बार होगा जब ऐसी किसी सेल में 10 मिनट में किसी प्रीमियम स्मार्टफोन की डिलीवरी की जाएगी. 

10 मिनट में डिलीवर होगा iPhone 17:

19 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए आईफोन 17 सीरीज उपलब्ध करा दी गई थी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के Apple स्टोर्स पर इस सीरीज को खरीदने के लिए काफी लंबी कतार लगी थी. जहां एक तरफ इसे खरीदने के लिए लाइन लगी हैं. वहीं, Flipkart ने अपने 10 मिनट में डिलीवरी के वादे से इसे खरीदना आसान बना दिया है. 

फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु समेत चुनिंदा शहरों में यूजर्स इस फोन को महज 10 मिनट में मंगवा सकते हैं. सिर्फ आईफोन 17 ही नहीं बल्कि सैमसंग गैलेक्सी S24, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन और वीवो T4x 5G आदि भी इस सर्विस के तहत 10 मिनट में उपलब्ध होंगे. 

बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स भी होंगी उपलब्ध:

यहां से स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और होम अप्लायंसेज खरीदने पर बैंक डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. ये डील्स यूजर्स को कम कीमत में प्रीमियम डिवाइस खरीदने में मदद करेंगी.