Year Ender 2025 SIR

Flipkart ने की Big Billion Days Sale की घोषणा, डील्स के लिए बनाई एक माइक्रोसाइट

Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज की घोषणा कर दी है. यह सेल कब शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने इसकी एक माइक्रोसाइट बनाई है.

Flipkart
Shilpa Srivastava

Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट ने एक बार फिर से अपनी सबसे बड़ी सेल, बिग बिलियन डेज की वापसी की घोषणा कर दी है. हालांकि, अभी ये नहीं बताया है कि सेल कब शुरू होगी, लेकिन यह जानकारी दे दी है कि सेल जल्द ही शुरू होगी. पिछले वर्षों की तरह, इस त्योहारी सीजन सेल में सैमसंग, एप्पल, मोटोरोला और रियलमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जाएगी. इनके अलावा, स्मार्ट टीवी, एसी और रेफ्रिजरेटर जैसे अप्लायंसेज पर भारी छूट मिलेगी. 

इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक माइक्रोसाइट बनाई है. इसमें कुछ शुरुआती जानकारी शेयर की है. इस माइक्रोसाइट पर फ्लिपकार्ट ने सेल की वापसी की घोषणा की है और कहा है कि यह पिछले साल से भी बड़ी होगी. हालांकि, छूट या चुनिंदा प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. 

स्मार्टफोन्स पर मिल रहीं ये डील्स: 

सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज: इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज पर आपको भारी छूट मिल सकती है. इस सीरीज के सभी मॉडल्स पर अब तक की सबसे बड़ी दी जाने की उम्मीद है. सिर्फ यही नहीं, हाल ही में लॉन्च हुए एस25 एफईपर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जाएगा. 

एप्पल आईफोन 16 सीरीज: एप्पल की नई आईफोन 17 सीरीज अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होने जा रही है. ऐसे में फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 16 सीरीज की कीमतों में भारी कटौती की संभावना जताई जा रही है. 

इसके अलावा पुराने आईफोन 15 और आईफोन 14 मॉडल पर भी शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यह सेल दशहरा और दिवाली के त्योहारी सीजन में आयोजित की जा सकती है. 

आप सैमसंग और एप्पल के अलावा मोटोरोला, रिलयमी, इनफिनिक्स, शाओमी और टेक्नो जैसे ब्रांड्स के बजट और मिड-रेंज फोन भी कम कीमत में खरीद सकेंगे. इन्हें फ्लैट डिस्काउंट के साथ ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर मिलने की उम्मीद है.