Elon Musk Drugs Use: ड्रग लेने से कंपनी चलाने में एलन मस्क को मिलती है मदद, इंटरव्यू के दौरान कहीं बड़ी बात
पिछले कुछ समय से एलन मस्क के ड्रग यूसेज को लेकर चल रही बहस के बीच उनका एक और बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि केटामाइन का इस्तेमाल उन्हें कंपनी चलाने में मदद करता है.
Elon Musk Drugs Use: कुछ ही समय पहले X के मालिक एलन मस्क ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर ड्रग्स लेने से उनकी प्रोडक्टिविटी में मदद मिलती है तो वो जरूर ड्रग्स लेंगे. इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इस बयान को लेकर Tesla और SpaceX के कई बोर्ड मेंबर्स ने उनके ड्रग्स लेने को लेकर चिंता जाहिर की थी. मेंबर्स ने कहा था कि यह न सिर्फ उनकी हेल्थ बल्कि बिजनेस को भी इफेक्ट कर सकता है. यह मामला अभी गर्माया हुआ था और अब मस्क ने एक और बयान दे दिया है.
CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने कहा है कि केटामाइन का इस्तेमाल उन्हें कंपनी चलाने में मदद करता है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "कई बार ऐसा समय आता है जब दिमाग में नेगिटिविटी भरी रहती है जैसे डिप्रेशन होता है. इस दौरान केटामाइन मुझे इस नेगेटिव स्थिति से बाहर निकलने में मदद करता है." मस्क ने कहा कि उनके पास एक डॉक्टर का प्रिस्पक्रिप्शन है. इसमें लिखा है कि हर हफ्ते थोड़ी मात्रा में इसे लेना है.
एलन मस्क ने आगे कहा, "अगर आप बहुत ज्यादा केटामाइन इस्तेमाल करते हैं तो आप काम नहीं कर पाएंगे. मैं आमतौर पर एक दिन में 16 घंटे काम करता हूं तो मैं इस स्थिति में नहीं आ सकता हूं कि काम ही न कर पाऊं." साथ ही कहा कि वो न तो शराब पीते हैं और न ही उन्हें पता है कि दूसरे तरह का नशा कैसे किया जाता है.
मस्क ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि मेरे ड्रग लेने से उनके सरकारी कॉन्ट्रैक्ट या इन्वेस्टर रिलेशन पर कोई असर पड़ेगा. चाहें कुछ भी हो एग्जीक्यूशन जरूर होता है. टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी है जो दूसरी कार्स की इंडस्ट्री की वैल्यू के बराबर ही है. इसलिए इन्वेस्टर्स के लिए तो जो मैं ले रहा हूं मुझे वो लेते रहना चाहिए. मुझे लगता है कि डिप्रेशन जेनेटिक है.”