टेक्नो का दिवाली धमाका, कार-सोना समेत यूजर्स को मिलेंगे ₹100 करोड़ के ईनाम

Diwali Smartphone Gifting: टेक्नो आपके लिए एक नया ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप 100 करोड़ के गिफ्ट जीत सकते हैं.

Tecno Facebook
Shilpa Srivastava

Diwali Smartphone Gifting: इस दिवाली, टेक्नो अपने यूजर्स के लिए कमाल के ऑफर्स लाया है. 22 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस कैंपेन में, टेक्नो स्मार्टफोन की हर खरीदारी पर यूजर्स को लकी ड्रॉ में शामिल होने और कई इनाम जीतने का मौका मिलेगा, जिनमें 2025 महिंद्रा BE6, 1GB और 0.5GB के गोल्ड वाउचर आदि शामिल हैं. बता दें कि टेक्नो के इस कैंपेन में 100 करोड़ रुपये के ईनाम दिए जाएंगे. 

इन इनामों में 3, 6 और 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी समेत 3 और 6 महीने का वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी शामिल है. टेक्नो हर खरीदारी को बड़ी जीत के अवसर में बदल रहा है. ऐसे में इस सीजन में, सिर्फ एक स्मार्टफोन ही न खरीदें, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस लें, जो आपकी दिवाली को बेहद ही खास बना देगा. 

टेक्नो पोवा स्लिम 5G:

इसका 6.78 इंच 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ, स्मूथ स्क्रॉलिंग और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी के साथ-साथ शानदार डायनामिक मूड लाइट रियर पैनल है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. 

टेक्नो पोवा कर्व 5G:

यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आता है. 144Hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले शानदार वीडियो एक्सपीरियंस देता है. इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह बेहद ही पतला फोन है. यह दो वेरिएंट में आता है. इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 1258 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसके बाद इसकी कीमत 15,999 रुपये रह जाती है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये हो जाता है. 

टेक्नो स्पार्क गो 5G:

इसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह एक किफाती पैकेज है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन को पूरे दिन कनेक्टेड रखने में मदद करता है.